लाइफस्टाइल डेस्क: क्या आपके साथ भी ऐसा होता है कि जब आप कोई कपड़ा पहनते हैं तो अचानक से यह उधड़ जाता है या फट जाता है, फिर अर्जेंट में ना आपके पास सिलाई मशीन होती है और ना ही टेलर के पास जाने का समय होता है। ऐसे में अक्सर आप भी ऐसे हैक्स तलाशते होंगे जिससे आप बिना सिलाई मशीन के ही कपड़ों को सिल सकें? तो चलिए आज हम आपको बताते हैं पांच ऐसे तरीके जिससे आप फटे या उधड़े हुए कपड़ों को चुटकियों में ठीक कर सकते हैं और इसके लिए आपको सिलाई मशीन की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।
डबल टैप का करें इस्तेमाल
अगर आपका कोई कपड़ा उधड़ गया है या फट गया है, तो आप इस पर डबल साइड टेप का इस्तेमाल कर सकते हैं। आजकल मार्केट में आसानी से आपको ट्रांसपेरेंट डबल साइड टेप मिल जाएंगे। इस फटे हुए हिस्से पर रखें और ऊपर से इस पर कपड़ा चिपका दें। आप देखेंगे कि आपका कपड़ा इंस्टेंट चिपक जाएगा।
फैब्रिक ग्लू
फैब्रिक ग्लू भी आपको मार्केट में आसानी से मिल जाएगा। यह फटे हुए कपड़ों को ठीक करने के लिए एक बेस्ट ऑप्शन है। इसे फटे हुए कपड़ों के दोनों किनारों पर लगाएं। हल्के हाथ से दबाएं और 2 से 5 मिनट सूखने दें।
फटे कपड़ों पर लगाएं पैच
फटे हुए कपड़ों पर आप आयरन ऑन पैच भी लगा सकते हैं। इसे लगाने के लिए आप पैच को फटे हिस्से पर रखें। एक कपड़ा रखकर इसके ऊपर गर्म प्रेस दबाएं। ऐसा करने से पैच कपड़े पर चिपक जाता है और आपको एक नया लुक भी मिलता है।
स्टाइलिश पिन या सेफ्टी पिन का करें इस्तेमाल
जल्दबाजी में कपड़े को सिलने के लिए आप फटे हुए हिस्से को फोल्ड करके एक सेफ्टी पिन या ऊपर से कोई स्टाइलिश सी पिन भी जोड़ सकते हैं। जब आपको जल्दी कपड़े पहनने की जरूरत हो, तो आप इस हैक को फॉलो कर सकते हैं।
हाथों से करें तुरपाई
अगर आपके पास सिलाई मशीन नहीं है, तो आप सुई धागे का इस्तेमाल करके फटे हुए कपड़ों को हाथों से भी सिल सकते हैं। आप इसमें तुरपाई लगाएं या छोटे-छोटे टांके लगाकर इसे सिल लें। बस ध्यान रखें कि कपड़े के रंग से मिलता हुआ ही धागा इस्तेमाल करें।