बिना सिलाई मशीन के फटे कपड़ों को सिलने के 5 कमाल के तरीके

अगर आपके कपड़े अचानक फट जाएं और सिलाई मशीन ना हो, तो घबराएं नहीं! ये 5 आसान तरीके आपके काम आएंगे। डबल टेप, फ़ैब्रिक ग्लू, पैच, पिन या हाथों से सिलाई, चुनें जो आपको सबसे अच्छा लगे।

लाइफस्टाइल डेस्क: क्या आपके साथ भी ऐसा होता है कि जब आप कोई कपड़ा पहनते हैं तो अचानक से यह उधड़ जाता है या फट जाता है, फिर अर्जेंट में ना आपके पास सिलाई मशीन होती है और ना ही टेलर के पास जाने का समय होता है। ऐसे में अक्सर आप भी ऐसे हैक्स तलाशते होंगे जिससे आप बिना सिलाई मशीन के ही कपड़ों को सिल सकें? तो चलिए आज हम आपको बताते हैं पांच ऐसे तरीके जिससे आप फटे या उधड़े हुए कपड़ों को चुटकियों में ठीक कर सकते हैं और इसके लिए आपको सिलाई मशीन की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।

बिना सिलाई मशीन के ऐसे ठीक करें फटे कपड़े

डबल टैप का करें इस्तेमाल

Latest Videos

अगर आपका कोई कपड़ा उधड़ गया है या फट गया है, तो आप इस पर डबल साइड टेप का इस्तेमाल कर सकते हैं। आजकल मार्केट में आसानी से आपको ट्रांसपेरेंट डबल साइड टेप मिल जाएंगे। इस फटे हुए हिस्से पर रखें और ऊपर से इस पर कपड़ा चिपका दें। आप देखेंगे कि आपका कपड़ा इंस्टेंट चिपक जाएगा।

फैब्रिक ग्लू

फैब्रिक ग्लू भी आपको मार्केट में आसानी से मिल जाएगा। यह फटे हुए कपड़ों को ठीक करने के लिए एक बेस्ट ऑप्शन है। इसे फटे हुए कपड़ों के दोनों किनारों पर लगाएं। हल्के हाथ से दबाएं और 2 से 5 मिनट सूखने दें।

फटे कपड़ों पर लगाएं पैच

फटे हुए कपड़ों पर आप आयरन ऑन पैच भी लगा सकते हैं। इसे लगाने के लिए आप पैच को फटे हिस्से पर रखें। एक कपड़ा रखकर इसके ऊपर गर्म प्रेस दबाएं। ऐसा करने से पैच कपड़े पर चिपक जाता है और आपको एक नया लुक भी मिलता है।

ये भी पढ़ें- बढ़ते वजन को छुपाने के लिए पहनें ऐसे 6 कपड़े, लड़कियां हो जाएंगी फिदा

सालों-साल नई दिखेगी जींस ! बस धुलते वक्त मिला दें ये सफेद चीज

स्टाइलिश पिन या सेफ्टी पिन का करें इस्तेमाल

जल्दबाजी में कपड़े को सिलने के लिए आप फटे हुए हिस्से को फोल्ड करके एक सेफ्टी पिन या ऊपर से कोई स्टाइलिश सी पिन भी जोड़ सकते हैं। जब आपको जल्दी कपड़े पहनने की जरूरत हो, तो आप इस हैक को फॉलो कर सकते हैं।

हाथों से करें तुरपाई

अगर आपके पास सिलाई मशीन नहीं है, तो आप सुई धागे का इस्तेमाल करके फटे हुए कपड़ों को हाथों से भी सिल सकते हैं। आप इसमें तुरपाई लगाएं या छोटे-छोटे टांके लगाकर इसे सिल लें। बस ध्यान रखें कि कपड़े के रंग से मिलता हुआ ही धागा इस्तेमाल करें।

और पढ़ें- सादी कुर्ती लगेगी विलायती! साथ Pair करें 7 Pakistani Trousers डिजाइन

Share this article
click me!

Latest Videos

Tirupati Temple Stampede: तिरुपति मंदिर में भगदड़ की सबसे बड़ी वजह, 6 मौत
महाकुंभ 2025 : 22 सालों से साइकिल यात्रा कर रहे पेड़ों वाले बाबा, जानें अनूठे हठयोग का क्या है मकसद
संजय सिंह ने दिखाई PM हाउस की इनसाइड भव्यता #Shorts
महाकुंभ 2025: 55 फीट की ऊंचाई पर 18 साल से जल रही अखंड ज्योति
Delhi Election 2025: केजरीवाल को पुजारियों का आशीर्वाद!