सार

नई जींस का रंग जल्दी फीका पड़ जाता है? जानिए जींस धोने के सही तरीके और कुछ आसान टिप्स जिनसे आपकी जींस सालों साल नई जैसी रहेगी। रंग बचाने, बदबू दूर करने और जींस प्रेस करने के तरीके भी जानें।

लाइफस्टाइल डेस्क। बच्चों से लेकर बूढ़ों तक जींस हर कोई पहनता है। ये स्टाइलिश दिखने के साथ कंफर्ट भी कमाल का देती है। हालांकि कई बार ऐसा होता है। नयी जींस धुलने के बाद ही उसके रंग निकल जाता और पैसे बर्बाद हो जाते हैं। आप भी अक्सर इसी परेशानी से जूझते हैं तो अब ये प्रॉब्लम सॉल्व हो गई। दरअसल, आज हम आपके लिए ऐसी ट्रिक लेकर आये हैं। जिसे अपनाकर ब्लू रंग जीन्स का कलर तो नहीं जायेगा। साथ ही साथ ये कई सालों तक नई दिखेगी तो चलिए जानते हैं कैसे?

1) डेलीवियर की तरह न धुलें जींस

बहुत से लोग जींस को डेली कपड़ों की तरह धुलते हैं। ऐसा करने से बचना चाहिए। अगर इसे हर रोज धुलेंगे तो इसका रंग जाना लाजमी हैं। हालांकि कई बार लोगों पसीने की दिक्कत होती है। इसलिए जब भी जींस उतारे। उससे उलाटकर पंखे के सामने रख दें। ऐसे करने से बदबू नहीं आती। इसके बाद भी स्मेल आ रही हैं तो एक बोटल में विनेगर और पानी मिक्चर बनाएं और इसे दो-तीन रोज में जींस पर स्प्रे करें। ऐसा करने से ये बिल्कुल नई दिखती है और बदबू भी नहीं आती।

ये भी पढ़ें- 'पति पीटता है, सास-ननद मांगती हैं दहेज', FIR दर्ज करा रो पड़ी फेमस एक्ट्रेस

2) जींस को कैसे धुलें ?

जीसं को धुलने के लिए कभी गरम पानी का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इससे रंग निकलने लगता है। जब भी जींस वॉश करे ठंड पानी से करें। इससे इतर अगर लग रहा है, जींस का कपड़ा टाइट हो गया है तो आप मार्केट में मिलने वॉले कैमिकल यूज कर सकती हैं। घर में ये मौजूद नहीं है तो थोड़ा सा व्हाइट विनेगर पानी में मिलाएं और 15-20 मिटन भिगोकर रख दें। वहीं, जींच को कभी निचोड़ना नहीं चाहिए। इसकी बजाय आप हैंगर या फिर टांग दें। पानी अपने आप सूख जाएगा।

ये भी पढ़ें- पहले नाबालिग छात्र को भेजी न्यूड फोटो, फिर कार में फीमेल टीचर ने उसके साथ किया ‘डर्टी काम’

3) जींस प्रेस कैसे करें ?

जींस पर सीधे आयरन बॉक्स का इस्तेाल नहीं करना चाहिए। इससे रोयें निकलने की चासेंज बढ़ जाते हैं। इसलिए जब भी प्रेस करें, न्यूज पेपर का इस्तेमाल जरूर करें। इससे जींस टाइट भी नहीं होती और बिल्कुल नई लगती है।

ये भी पढ़ें- 94 लाख रुपए में बिकी ये फटी-पुरानी गंदी जींस, वजह जानकर दिमाग की बत्ती हो जाएगी गुल