सार

मोबाइल ही चाहिए, बॉक्स नहीं, ऐसा सोचने वालों को ये ज़रूर पढ़ना चाहिए। कंपनी मोबाइल के साथ जो बॉक्स देती है, वो काफ़ी काम का होता है। 
 

लाइफस्टाइल डेस्क. जब आप नया मोबाइल (New mobile) खरीदते हैं तो आपको मोबाइल के साथ एक कार्डबोर्ड पैकिंग बॉक्स (cardboard packing box) मिलता है। ये तो सबको पता ही है।  इस बॉक्स में यूएसबी (USB), चार्जर और मैनुअल होता है। ज़्यादातर लोग बॉक्स से सामान निकालकर उसे कचरे में फेंक देते हैं। कुछ लोग उसे अलमारी के कोने में रख देते हैं। सिर्फ़ मोबाइल ही ज़रूरी है, उसका बॉक्स नहीं, ये सबकी सोच होती है। लेकिन मोबाइल के साथ आने वाला ये खूबसूरत बॉक्स काफ़ी काम का होता है। इसे कचरे या घर के कोने में फेंकने से पहले इसके फ़ायदे जान लीजिये।

मोबाइल पैकिंग बॉक्स के फ़ायदे : 

मोबाइल फ़ोन की सुरक्षा : कंपनियां हर मॉडल के हिसाब से बॉक्स बनाती हैं। उस पर आपके मोबाइल का नाम, फ़ोटो और दूसरी जानकारी होती है। कंपनी बॉक्स बनाने का सबसे पहला मकसद मोबाइल की सुरक्षा होता है। जब आप मोबाइल इस्तेमाल नहीं कर रहे हों, तो उसे इस बॉक्स में रख सकते हैं। इससे आपका फ़ोन धूल-मिट्टी से बचा रहेगा। इससे मोबाइल ज़्यादा समय तक चलता है।

एक्सेसरीज़ रखने की अच्छी जगह : मोबाइल के साथ आने वाले यूएसबी, चार्जर, ईयरफ़ोन को इधर-उधर फेंकने के बजाय इस बॉक्स में रखने की आदत डालें। इससे आपके कीमती एक्सेसरीज़ खोएँगे नहीं। आप स्मार्टफ़ोन का बिल भी इस बॉक्स में रख सकते हैं। 

बेचते समय ज़्यादा दाम : अगर आप अपना स्मार्टफ़ोन बेचना चाहते हैं, तो ये बॉक्स ज़रूरी हो जाता है। अगर आप बॉक्स में मोबाइल के साथ एक्सेसरीज़ भी रखेंगे, तो उसकी कीमत बढ़ जाती है। मोबाइल की हालत अच्छी है, ये बात ग्राहक बॉक्स देखकर ही समझ जाते हैं। पुराना मोबाइल होने पर भी खरीदने वाले को नया मोबाइल खरीदने का एहसास मिलता है।

गिफ़्ट देने के लिए : अगर आप अपना पुराना फ़ोन किसी अपने को गिफ़्ट करना चाहते हैं, तो फ़ोन ऐसे ही देने के बजाय, बॉक्स में पैक करके गिफ़्ट दें। इससे गिफ़्ट पाने वाले को ख़ुशी भी मिलेगी और सारे एक्सेसरीज़ भी मिल जाएँगे।

 पर्यावरण संरक्षण : आजकल मोबाइल खरीदने वालों की संख्या काफ़ी ज़्यादा है। मोबाइल रखकर बॉक्स फेंकना सही नहीं है। अब कंपनियां पर्यावरण के अनुकूल बॉक्स बना रही हैं, फिर भी अगर आप उसे दोबारा इस्तेमाल करेंगे, तो कचरा कम होगा। 

और पढ़ें:

बिना सिलाई मशीन के फटे कपड़ों को सिलने के 5 कमाल के तरीके

घर में यहां लौंग रखते ही चमक जाएगी किस्मत! देवी लक्ष्मी खुद चलकर आएंगी घर