दीवारों पर बच्चों की कलाकारी? ये आसान ट्रिक्स से करें साफ!

बच्चों ने दीवारों पर पेंसिल या क्रेयॉन से कलाकारी कर दी है? घबराइए मत! खीरा, बेकिंग सोडा, टूथपेस्ट जैसे घरेलू नुस्खों से आसानी से इन दागों को हटाकर दीवारों को फिर से नया बनाएं।

Deepali Virk | Published : Oct 23, 2024 7:25 AM IST / Updated: Oct 23 2024, 12:59 PM IST

लाइफस्टाइल डेस्क: दिवाली से पहले लगभग हर घर में सफाई या पुताई का काम चलता है, लेकिन अगर आपके घर में बच्चे हैं तो पुताई करवाने के बाद भी बच्चे इन दीवारों को कभी भी खराब कर सकते हैं। बच्चों को पेंसिल या क्रेयॉन से आर्ट एंड क्राफ्ट करना बहुत पसंद होता है। खासकर दीवारों पर वह कुछ ना कुछ गोद जरूर देते हैं, जिससे पेरेंट्स की टेंशन बढ़ जाती है कि महंगी पुताई करवाने के बाद भी इन पेंसिल के निशान को कैसे हटाया जाए? तो चलिए आज हम आपकी इस टेंशन को दूर करते हैं और आपको बताते हैं एक आसान तरीका जिससे आप आसानी से इन पेंसिल के दाग को साफ कर सकते हैं और अपनी दीवारों को एकदम नया जैसा चमका सकते हैं।

क्या आपके बच्चे भी दीवार पर बना देते हैं पेंटिंग

Latest Videos

घर में बच्चे होते हैं, तो वह अपनी आर्ट एंड क्रिएटिविटी दिखाने के लिए दीवारों का इस्तेमाल करते हैं। जहां पर वह पेंसिल या क्रेयॉन कलर से कुछ लिख देते हैं या डिजाइन बना देते हैं, जिन्हें साफ करने में मम्मियों की हालत खराब हो जाती है। लेकिन इन दिनों इंस्टाग्राम पर manjumittal.homehacks नाम से बने पेज पर एक वीडियो शेयर किया गया, जिसमें बताया कि कैसे आप आसानी से इन पेंसिलों के दाग को हटा सकते हैं। इसके लिए बस आपको एक छोटा सा खीरे का टुकड़ा चाहिए होगा। इसे बीच में से स्लाइस करें और इसे पेंसिल वाले हिस्से पर रगड़ें, फिर एक साफ कपड़े से उसे पोंछ दें। आप देखेंगे की पेंसिल के निशान आसानी से चले जाएंगे।

 

 

क्रेयॉन या पेंसिल के दाग हटाने के अन्य तरीके

- क्रेयॉन, कलर या पेंसिल के निशान दीवारों से हटाने के लिए आप इरेजर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। हल्के हाथों से इरेजर से इन पेंसिल के निशान को साफ किया जा सकता है।

- बेकिंग सोडा और पानी का पेस्ट मिलाकर दाग पर रगड़ें और फिर इसे एक साफ कपड़े से पोंछ दें।

- टूथपेस्ट की मदद से भी पेंसिल के निशान को हटाया जा सकता है। सफेद टूथपेस्ट को दाग वाले हिस्सों पर लगाएं और ब्रश की मदद से धीरे-धीरे रगड़े।

- ग्लास क्लीनर या सैनिटाइजर की मदद से भी आप आसानी से पेंसिल के दाग हटा सकते हैं। कॉटन पैड में सैनिटाइजर या ग्लास क्लीनर लें और हल्के हाथों से रगड़ते हुए इसे साफ कर लें।

और पढ़ें- लक्ष्मी पूजा से पहले चमका लें मार्बल का मंदिर, बिना घिसे मिलेगी नई चमक

Share this article
click me!

Latest Videos

Delhi Pollution: सुप्रीम कोर्ट ने जमकर जताई नाराजगी, केंद्र और राज्य सरकार को जमकर सुनाया
LIVE: केरल के वायनाड में प्रियंका गांधी का रोड शो
डिनर टेबल पर पुतिन के बगल में मोदी, पूरी दुनिया ने देखी दोस्ती की यह सबसे खास तस्वीर
रोड शो के बीच प्रियंका ने समर्थकों पर जमकर लुटाया प्यार #Shorts
वायनाड में प्रियंका गांधी की जोरदार चुनावी एंट्री, साथ रहे राहुल-वाड्रा और रोड शो में उमड़ा जनसैलाब