Hindi

लक्ष्मी पूजा से पहले चमका लें मार्बल का मंदिर, बिना घिसे मिलेगी नई चमक

Hindi

मार्बल के मंदिरों में जम जाता है पीलापन

मार्बल के मंदिर कुछ समय बाद ही पीले पड़ने लगते हैं या धूप-बत्ती जलाने की वजह से काले हो जाते है। ऐसे में आप इन आसान तरीकों से अपने घर के मंदिर को चमका सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

ऐसे करें मार्बल मंदिर की सफाई

मार्बल के मंदिर की सफाई करने के लिए आप सबसे पहले भगवानों की मूर्ति को अलग-अलग निकाल कर रख दें। इसके बाद इसे एक साफ सूखे कपड़े से पोंछ लें।

Image credits: social media
Hindi

विनेगर और नींबू का करें इस्तेमाल

1 लीटर पानी में 1 कप विनेगर और नींबू का रस मिलाएं। इस घोल को स्पंज की मदद से मंदिर पर लगाएं और 5-10 मिनट बाद इसे स्क्रब से रगड़कर साफ कर लें।

Image credits: social media
Hindi

माइल्ड सोप से करें सफाई

आधी बाल्टी पानी में एक कप लिक्विड सोप डालें। फिर एक नरम कपड़े को इसमें डुबोएं और इसे निचोड़कर मंदिर की सतह पर हल्के हाथों से रगड़े, फिर एक साफ कपड़े से मंदिर को पोंछ लें।

Image credits: social media
Hindi

जिद्दी दाग की करें ऐसे सफाई

अगर मार्बल पर पीले धब्बे या काले निशान पड़ गए हैं, तो आप बेकिंग सोडा और पानी का पेस्ट बनाकर इसपर लगाएं। 10 से 15 मिनट तक इसे रहने दें, फिर हल्के हाथों से रगड़ते हुए इसे साफ कर लें।

Image credits: social media
Hindi

दूध के पानी से करें सफाई

मार्बल की चमक को बरकरार रखने के लिए समय-समय पर आप दूध और पानी का मिश्रण बनाकर एक कपड़े की मदद से इसे साफ करें। इससे मार्बल सफेद और चमकदार बना रहता है।

Image credits: social media
Hindi

ज्यादा पानी इस्तेमाल करने से बचें

मार्बल मंदिर को साफ करते समय ध्यान रखें कि बहुत ज्यादा पानी का इस्तेमाल नहीं करें, क्योंकि मार्बल पानी सोख सकता है और इससे उसके रंग में बदलाव आ सकता है। इसे गीले कपड़े से ही पोंछे।

Image credits: social media
Hindi

मार्बल पॉलिशिंग पाउडर

आजकल मार्केट में मार्बल पॉलिशिंग पाउडर और मार्बल क्लीनर आसानी से मिल जाता है, जिसका इस्तेमाल करके आप अपने मंदिर की सफाई आसानी से कर सकते हैं।

Image credits: social media

दिवाली से पहले गहनों में लाएं नई चमक, ये 5 ट्रिक्स बदल देंगे लुक!

दिवाली पर बोरिंग से ड्राइंग रूम को दे नया लुक, लगाएं स्टाइलिश पर्दे

नहीं दिखेगी चर्बी, साड़ी-सूट से परे दिवाली पर चुनें Indo Western Dress

ग्रेसफुल लगेगा फिगर+उम्र, Aditi Ravi से चुनें 10 Gorgeous Salwar Suits