Hindi

नहीं दिखेगी चर्बी, साड़ी-सूट से परे दिवाली पर चुनें Indo Western Dress

Hindi

दिवाली आउटफिट 2024

31 अक्टूबर को दीपावली का त्योहार मनाया जाएगा। ऐसे में अगर आप ऐसा कुछ ढूंढ रही हैं तो पेट की चर्ब छिपाने के साथ स्टाइलिश भी दिखे तो ये कैप स्टाइल इंडो वेस्टर्न ड्रेस जरूर पहनें। 

Image credits: Pinterest
Hindi

ट्यूनिक प्लाजो सेट

ट्रिबल-फ्लोरल एंब्रॉयडरी पर तैयार ट्यूनिक प्लाजो सेट दीपावली पर गजब लुक देगा। ये वाइब्रेंट कलर में है जो अलग से चकमेगा। अगर आप पेट और बैक चर्बी छिपाना चाहती हैं तो इसे कैरी चुनें।

Image credits: Pinterest
Hindi

एंब्रॉयडरी काफ्तान सूट

प्रिंटेड-जरी वर्क पर तैयार ये एंब्रॉयडरी काफ्तान सूट उन महिलाओं के लिए परफेक्ट हैं जो लूज कपड़े पहनना पसंद करती हैं। ऐसे में ब्रेस्ट ओवर साइज्ड नहीं लगेगा। आप इसे चुन सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

ड्रेप स्कर्ट विद टॉप

सलवार सूट तो सब पहनते हैं लेकिन इस बार आप दिवाली में कुछ अलग ट्राई करते हुए प्यूशिया कलर में हैवी कुर्ती मैचिंग स्कर्ट संग टीमअप कर सकती हैं ये वाकई शानदार लुक देगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

सिल्क केप ड्रेस

सिल्क-केप राउंड ब्लूजम पैर्टन पर ये केप ड्रस फैशनेबल लुक के लिए परफेक्ट है। अगर आप साड़ी-सूट और लहंगा से हटकर कुछ ट्राई करना चाहती हैं तो इसे वियर करें।  

Image credits: Pinterest
Hindi

काफ्तान केप ड्रेस

ब्लैक ड्रिप स्कर्ट को हैवी लुक देते हुएं प्रिंटेड नेट पैर्टन पर काफ्तान केप ट्रांसपेरेंट कुर्ती दी गई है जो आउटफिट को हैवी बना रही है। आप दिवाली लुक के लिए इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

सिल्क एंब्रॉयडरी केप सेट

नॉर्मल सलवार सूट की जगह आप इस दिवाली आइवरी वर्क पर सिल्क एंब्रॉयडरी केप सेट चुनें। ये फ्यूजन लुक लिए बेस्ट है। आप 5-6 हजार में अच्छी ड्रेस खरीद सकती हैं। 

Image Credits: Pinterest