Hindi

स्टाइल और गर्माहट रहेगी बरकरार, सर्दियों में पहनें ये 8 फैब्रिक्स

Hindi

सर्दी में किस फैब्रिक के कपड़े पहनें?

सर्दियां शुरू होने वाली हैं। ऐसे में ठंड से बचने और स्टाइल मेंटेन करना महिलाओं के लिए बड़ा टास्क होता है हालांकि आज हम उन फैब्रिक्स के बारे में बताएंगे जो सर्दी के लिए मुफीद हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

लेदर फैब्रिक

ठंड से बचने के लिए लेदर बेस्ट फैब्रिक होता है। आप इसे जूते-चप्पल और ड्रेस के तौर पर कैरी कर सकती हैं। ये बहुत गर्म होते हैं जो सर्दी दूर रखने के साथ फैशनेबल लुक देते हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

पॉलिएस्टर फैब्रिक

पॉलिएस्टर फैब्रिक सिंथेटिक फाइबर होता है,जिसका यूज विंटर क्लोथ बनाने के लिए किया जाता है। ये माइनस डिग्री पारे में भी गर्म रखता है। इस फैब्रिक की जैकेट-ब्लाउज मिल जाएंगे। 

Image credits: Pinterest
Hindi

कश्मीरी कपड़ा

कश्मीरी एक शानदार और मुलायम कपड़ा है जो कश्मीरी बकरियों के ऊन से बनाया जाता है। जो ठंड में बहुत स्टाइलिश लगता है। हालांकि इसकी कीमत अन्य फैब्रिक के मुकाबले ज्यादा होती है।

Image credits: Pinterest
Hindi

ऊन फैब्रिक

ठंड में ऊनी कपड़े पसंद किये जाते हैं। आप मेरिनो, अल्पाका और कश्मीरी ऊन चुन सकती हैं। बाजार में मेरिनो स्वेटर, अल्पाका स्कॉर्फ और कश्मीरी शॉल की कई वैरायटी मिल जाएंगी। 

Image credits: Pinterest
Hindi

सिल्क फैब्रिक

सिल्क फैब्रिक की भारत में 12 महीनें डिमांड रहती हैं लेकिन ठंड में सिल्क गर्म रखता है। सिल्क इन्सुलेटर होता है, जो सर्दियों के कपड़ों के लिए एक बेस्ट ऑप्शन है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्लीस फैब्रिक

फ्लीस एक सिंथेटिक फैब्रिक होता है जो सर्दियों में गरमाहट देने के लिए जाना जाता है। मार्केट में मिलने वॉले सॉफ्ट कंबल और रजाई इसी फैब्रिक से तैयार किये जाते हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

वेलवेट फैब्रिक

ठंड में वेलवेट फैब्रिक शानदार लुक देता है। बाजार में आपको साड़ी से लेकर सूट तक के कई ऑप्शन मिल जाएगे। अगर आप ठंड से बचने के साथ खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो इसे ऑप्शन बनाएं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

कॉटन ऊन फैब्रिक

ठंड के मौसम में आपको गर्म रखने के लिए कॉटन एकदम सही है। यह कपड़ा गर्म रखने के साथ फैशन भी मेंटेन करता है। आप इससे सूट भी सिलवा सकती हैं। 

Image Credits: Pinterest