Hindi

लाख-गोल्ड को NO, इस दिवाली 8 सिल्क थ्रेड कंगन से सजाएं खूबसूरत हाथ

Hindi

फैशन में सिल्क थ्रेड कंगन

दिवाली पर अपने लुक को शानदार स्टाइल देने के लिए इस बार सिल्क के धागों से बने खूबसूरत कंगन से अपने हाथों को स्टाइल कर सकतीं हैं। ये कंगन प्लेन और मल्टी कलर में भी अवेलेबल हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

नीले सिल्क के धागों से बने कंगन

नीले रंग के सिल्क के धागों से बने कंगन इस दिवाली आपके हाथों को अच्छा लुक देंगे। ये कंगन सिल्क के धागों के साथ फूल-पत्ती एसेसरिज की डिजाइन्स में उपलब्ध हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

हरे सिल्क के धागों से सजे कंगन

वैसे, दिवाली पर हरे रंग के सिल्क के धागों से सजे कंगन भी ट्राई किए जा सकते हैं। इन कंगनों को बारीक सफेद मोती और गोटा पट्टी से शानदार लुक दिया गया है, जो मार्केट में मिल रहे हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

लटकनों वाले सिल्क धागों से बने कंगन

सिल्क धागों से बने लटकन वाले कंगन भी काफी डिमांड में हैं। इन कंगनों को सिल्क के धागों के साथ गोल्डन मोतियों से सजाया गया है। इन्हें दिवाली पर ट्रेडिशनल ड्रेस संग कैरी कर सकतीं हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

मल्टी कलर सिल्क धागों वाले कंगन

यदि दिवाली पर मल्टी कलर साड़ी के साथ मैचिंग कंगन पहनना चाहती हैं तो सिल्क धागों से बने कंगन सबसे बेस्ट ऑप्शन है। इसे आप ट्राई कर अपने लुक को शानदार बना सकतीं हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

सिल्क धागों वाले चौड़े कंगन

सिल्क धागों से बने चौड़े कंगन भी मार्केट में उपलब्ध हैं। ये कंगन डिफरेंट डिजाइन में मिल रहे हैं, जिन्हें आप दिवाली पर सूट या फिर साड़ी के साथ कैरी कर सकतीं हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

कुंदन से सजे सिल्क धागों वाले कंगन

सिल्क धागों के साथ कुंदन से सजे कंगन भी मार्केट में मिल रहे हैं। दिवाली पर सबसे स्टाइलिश दिखने के लिए आप इन्हें कैरी कर सकतीं हैं।

Image credits: pinterest

सरोजनी-सदर नहीं, दिल्ली की 8 बाजारों में उठाएं दिवाली शॉपिंग का मजा

दिखने में हैवी पर एकदम लाइट वेट हैं 8 झुमके, डिजाइन देखकर आ जाएगा दिल

सुहाग की शोभा बढ़ाने के लिए बेस्ट चॉइज, खरीदें Patta Mangal Sutra

5 मिनट में लगाएं Saree में Fall, ये गलतियां बिगाड़ देंगी डिजाइनर साड़ी