5 मिनट में लगाएं Saree में Fall, ये गलतियां बिगाड़ देंगी डिजाइनर साड़ी
Other Lifestyle Oct 22 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
कॉटन फैब्रिक की फॉल
साड़ी की फॉल खरीदते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि वह कॉटन की ही हो। कॉटन फैब्रिक की फॉल हर तरह की साड़ी पर लगाई जा सकती है और यह लंबे वक्त तक साड़ी को सुरक्षित रखती है।
Image credits: instagram
Hindi
साड़ी में फॉल करें वॉश
ध्यान रखें कि साड़ी में फॉल लगाने से पहले आपको उसे धो कर सुखा लेना चाहिए, क्योंकि कॉटन का कपड़ा धोने के बाद थोड़ा सिकुड़ जाता है। इसलिए पहले धो लें ताकि साड़ी की प्लेट्स सही बनें।
Image credits: social media
Hindi
फॉल का साइज ध्यान रखें
नीचे से 10 इंच साड़ी को छोड़ कर फॉल लगानी शुरू करनी है। ऐसा इसलिए ताकि फॉल से आपकी लोअर प्लेट्स कवर हो जाएं। आपको बता दें कि साड़ी की फॉल का साइज केवल सवा दो मीटर ही होता है।
Image credits: social media
Hindi
गोटा या बॉर्डर साड़ी पर क्या करें
साड़ी में नीचे गोटा या बॉर्डर लगा है, तो उसे साड़ी से निकालकर फिर फॉल लगानी होगी। बॉर्डर पर ही फॉल लगा देंगी, तो साड़ी में झोल आ जाएगा। फॉल लगाने के बाद बॉर्डर को दोबारा स्टिच करे।
Image credits: facebook
Hindi
छोटे-छोटे टांके लगाएं
फॉल लगाते वक्त हमेशा साड़ी के नीचे कोई सख्त चीज रखें और छोटे-छोटे टांके लगाएं। फॉल की तरह आपको धागा भी मैचिंग का ही चुनना चाहिए। इससे साड़ी के ऊपर फॉल की स्टिच नजर नहीं आएंगी।
Image credits: instagram
Hindi
फॉल को बाहर की तरफ लगाना
फॉल हमेशा साड़ी के अंदर की तरफ लगाना चाहिए। अगर इसे बाहर की तरफ लगाया जाता है, तो यह साड़ी के बॉर्डर या डिजाइन को ढक देगा, जिससे साड़ी की खूबसूरती घट सकती है।