साड़ी की फॉल खरीदते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि वह कॉटन की ही हो। कॉटन फैब्रिक की फॉल हर तरह की साड़ी पर लगाई जा सकती है और यह लंबे वक्त तक साड़ी को सुरक्षित रखती है।
ध्यान रखें कि साड़ी में फॉल लगाने से पहले आपको उसे धो कर सुखा लेना चाहिए, क्योंकि कॉटन का कपड़ा धोने के बाद थोड़ा सिकुड़ जाता है। इसलिए पहले धो लें ताकि साड़ी की प्लेट्स सही बनें।
नीचे से 10 इंच साड़ी को छोड़ कर फॉल लगानी शुरू करनी है। ऐसा इसलिए ताकि फॉल से आपकी लोअर प्लेट्स कवर हो जाएं। आपको बता दें कि साड़ी की फॉल का साइज केवल सवा दो मीटर ही होता है।
साड़ी में नीचे गोटा या बॉर्डर लगा है, तो उसे साड़ी से निकालकर फिर फॉल लगानी होगी। बॉर्डर पर ही फॉल लगा देंगी, तो साड़ी में झोल आ जाएगा। फॉल लगाने के बाद बॉर्डर को दोबारा स्टिच करे।
फॉल लगाते वक्त हमेशा साड़ी के नीचे कोई सख्त चीज रखें और छोटे-छोटे टांके लगाएं। फॉल की तरह आपको धागा भी मैचिंग का ही चुनना चाहिए। इससे साड़ी के ऊपर फॉल की स्टिच नजर नहीं आएंगी।
फॉल हमेशा साड़ी के अंदर की तरफ लगाना चाहिए। अगर इसे बाहर की तरफ लगाया जाता है, तो यह साड़ी के बॉर्डर या डिजाइन को ढक देगा, जिससे साड़ी की खूबसूरती घट सकती है।