गीता बसरा ने सिल्क जरी साड़ी के साथ डीप वी नेक स्ट्राइप्ड ब्लाउज पहना है। आप ऐसे ब्लाउज लाल से लेकर हरी साड़ी तक में पेयर कर गजब खूबसूरत दिख सकती हैं।
आप थ्रेड एंब्रॉयडरी ऑर्गेंजा साड़ी के साथ भी एंब्रॉयडरी मिरर वर्क स्ट्राइप्ड ब्लाउज पेयर कर सकती हैं। अगर साड़ी में ज्यादा वर्क नहीं है तो ब्लाउज का हैवी लुक आपको खूबसूरती देगा।
एंब्रॉयडरी फ्लोरल बूटी साड़ी के साथ आप मैचिंग कलर के स्ट्राइप्ड ब्लाउज पेयर कर सकती हैं। क्लासी लुक के लिए बोटनेक ब्लाउज ट्राई करके देखें।
ब्लाउज की नेकलाइन आपके साड़ी लुक को बदल कर रख देती है। आप जरी बॉर्डर की प्लेन साड़ी के साथ स्क्वायर शेप स्ट्राइप्ड ब्लाउज लुक को रीक्रिएट करें। साथ में साड़ी संग बेल्ट लगाएं।
अगर एंब्रॉयडरी ब्लाउज नहीं पसंद हैं तो आप बोटनेक प्लेन स्ट्राइप्ड ब्लाउज बनवा सकती हैं। बोटनेक डिजाइन में आगे से वी कट ब्लाउज भी आजकल फैशन में हैं।
आप बूटी वाली सिल्क लाइटवेट साड़ी के साथ भी सिंपल वी नेक स्ट्राइप्ड स्लीवलेस ब्लाउज पहन गॉर्जियस दिख सकती हैं। टेलर से अपनी पसंद से स्ट्राइप्ड ब्लाउज तैयार कराएं।