Hindi

Aishwarya Rai की हेयरस्टाइल से पाएं रॉयल लुक, आसानी से करें ट्राई

Hindi

ऐश्वर्या राय की हेयरस्टाइल

ऐश्वर्या राय जितना अपनी फिल्मी करियर के लिए जानी जाती उससे ज्यादा चर्चे उनके खूबसूरती के होते हैं। ऐसे में हम आपके लिए ऐश के हेयरस्टाइ लाये हैं जिन्हें आप भी कॉपी कर सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

हाफ बन हेयर स्टाइल

ऑफ शोल्डर ड्रेस के साथ ऐश्वर्या सा हाफ बन हेयर स्टाइल प्यारा लगगा। जहां पहले पफ बनाते हुए पीछे से हैवी बनाया गया है। इसे आप लहंगे के साथ भी ट्राई कर सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

लो स्लीक बन हेयर स्टाइल

जूड़ा हेयर स्टाइल के बिना श्रृंगार अधूरा माना जाता है। आप भी ऐश्वर्या राय की तरह प्लेन लो बन बना सकती हैं। इसे बनाने में 10 मिनट लगेंगे। आप गजरा या फ्लावर के साथ इसे सजाएं।

Image credits: instagram
Hindi

ओपन स्ट्रेट हेयर

बालों के साथ ज्यादा एक्सेपरिमेंट पसंद नहीं है तो स्ट्रेट हेयर चुनें। इसके लिए बालोंं में सीरम या फिर हेयर स्प्रे कर लें फिर स्ट्रेटनर से बाल सीधें करें। आप पर्ल से सजा सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

हाई बन हेयर स्टाइल

किस-क्रॉस ब्रेड के साथ ऐश्वर्या राय का ये जूड़ा रॉयल लुक दे रहा है। अगर आपके बाल लंबे हैं या फिर वॉल्यूम ज्यादा हैं तो इसे ट्राई कर सकती हैं। हाई बन साड़ी संग प्यारा लगता है।

Image credits: instagram
Hindi

कर्ल हेयर स्टाइल

बालों को ब्रेड-ओपन हेयर से बिल्कुल अलग लुक देना चाहती हैं तो ऐश्वर्या राय की तरह कर्ल कर सकती हैं। ये सिंपल आउटफिट को हैवी बनाता है हालांकि इसे बनाने में बहुत वक्त लगता है। 

Image credits: Aishwarya Rai Bachchan/instagram

35 में लाएं 25 वाला लुक! चुनें Parineeti Chopra से Saree Blouse Ideas

दिवाली पर GF होगी खुश, गिफ्ट करें Sobhita Dhulipala की 7 साड़ियां

लटके पेट को लचक से करें कवर, स्लिम दिखेंगी जब पहनेंगी 9 Jacket Saree

काले की चमक भी पड़ेगी फीकी! चुनें 7 Gold के लाल मोती मंगलसूत्र