Hindi

35 में लाएं 25 वाला लुक! चुनें Parineeti Chopra से Saree Blouse Ideas

Hindi

शिमरी फ्लोरल जॉर्जेट साड़ी

राउंड नेक फुल स्लीव ब्लाउज के साथ परिणीति ने इस शिमरी फ्लोरल जॉर्जेट साड़ी को पहना है। सिंपल हेयर स्‍टाइल और न्‍यूड मेकअप संग ऐसी पार्टी वियर साड़ी कैरी करेंगी तो गॉर्जियस लगेंगी।

Image credits: Instagram
Hindi

टसर सिल्‍क पेस्टल साड़ी

परिणीति ने तसर सिल्‍क साड़ी पहनी है जिसमें वे काफी खूबसूरत दिख रही हैं। इस पेस्टल साड़ी को आप किसी भी त्‍योहार और फंक्‍शन में स्‍टाइल कर सकती हैं। साथ में डायमंड पैटर्न जूलरी चुने।

Image credits: Instagram
Hindi

डबल शेड सीक्विन साड़ी

परिणीति ने अपनी डबल शेड सीक्विन साड़ी के साथ सिंगल कलर का ब्लाउज पहना है। ऐसी साड़ियों को कानों में मोतियों का झुमके के साथ स्‍टाइल करें और मेकअप मिनिमम रखें।

Image credits: Instagram
Hindi

रफल्ड वेलवेट साड़ी डिजाइन

गहरे लाल रंग की इस वेलवेट साड़ी में परिणीति कमाल लग रही हैं। रफल्ड डिजाइन की तरह आप भी ऐसी वेलवेट यूनिक साड़ी को स्‍टाइल कर सकती हैं। ये आपके दिवाली लुक में चार चांद लगा देंगी।

Image credits: Instagram
Hindi

सितारा वर्क आइवरी साड़ी

आइवरी शेड की ये सीक्‍वेंस साड़ी परिणीति के लुक को काफी गॉर्जियस बना रही है। इसे स्टनिंग बनाने के लिए उन्होंने मैचिंग शेड वाला कैप कैरी किया है। आप भी इस लुक को रीक्रिएट कर सकती है।

Image credits: Parineeti Chopra/instagram
Hindi

लहरिया स्टाइल गोल्डन बॉर्डर साड़ी

बंद गला और फुल स्‍लीव ब्‍लाउज के साथ आप इस तरह की लहरिया स्टाइल गोल्डन बॉर्डर साड़ी चुन सकती हैं। लुक और भी गॉर्जियस बन जाएगा जब इसे आप अपने स्‍टाइल का हिस्‍सा बनाएंगी।

Image credits: Parineeti Chopra/instagram
Hindi

वाइट एंड ब्लैक जॉर्जेट साड़ी

परिणीति ने इस लुक को स्टनिंग बनाने के लिए वाइट एंड ब्लैक जॉर्जेट साड़ी पहनी है। ऐसी साड़ियों के साथ ट्रेडिशनल स्‍टोन वर्क चोकर स्‍टाइल कर आप अपने लुक को स्टनिंग बना सकती हैं। 

Image credits: Parineeti Chopra/instagram
Hindi

शीयर ब्लाउज और प्लेन ब्लैक साड़ी

ब्‍लैक लुक की ये साड़ी जितनी गॉजियस लग रही है, इसे परिणीति ने उतनी ही शालीनता के साथ कैरी किया है। स्टनिंग लुक के लिए आप भी प्लेन साड़ी को शीयर ब्लाउज संग वियर करें।

Image credits: Parineeti Chopra/instagram
Hindi

प्रिंटेड आर्ट वर्क बनारसी साड़ी

इस प्रिंटेड आर्ट वर्क बनारसी साड़ी पर गोल्‍डन बॉर्डर से वर्क किया है जो इस साड़ी को ग्‍लैमरस लुक दे रहा है। साथ में सिंपल कलर का स्क्वायर नेक ब्लाउज स्टनिंग लग रहा है। 

Image credits: Instagram

दिवाली पर GF होगी खुश, गिफ्ट करें Sobhita Dhulipala की 7 साड़ियां

लटके पेट को लचक से करें कवर, स्लिम दिखेंगी जब पहनेंगी 9 Jacket Saree

काले की चमक भी पड़ेगी फीकी! चुनें 7 Gold के लाल मोती मंगलसूत्र

कैसे तैयार होती सिल्क साड़ी? जानें सिल्कवर्म से फिनिशिंग तक की कहानी