Hindi

काले की चमक भी पड़ेगी फीकी! चुनें 7 Gold के लाल मोती मंगलसूत्र

Hindi

लाल मोती के वाटी मंगलसूत्र

गोल्ड- काले मोती के मंगलसूत्र के साथ ही लाल मोती मंगलसूत्र भी इन दिनों चलन में हैं। मंगल दोष निवारण के लिए भी महिलाएं लाल मोती मंगलसूत्र पहनती हैं। वाटी मंगलसूत्र ट्राई करके देखें।

Image credits: social media
Hindi

लाल मोती के साथ डायमंड मंगलसूत्र

आप चाहे तो फैशन  के लिए भी मैरून या लाल रंग में पिरोए गए मंगलसूत्र पहन रानी जैसी खूबसूरत दिख सकती हैं। आपको ऐसे मंगलसूत्र में डायमंड पेंडेंट मिल जाएगा। 

Image credits: social media
Hindi

व्हाइट-रेड मोती मंगलसूत्र

अगर रेड के साथ आपको अलग कलर चाहिए तो व्हाइट-रेड मोती मंगलसूत्र भी ट्राई किए जा सकते हैं। साथ में डायमंड का मोर डिजाइन का पेंडेंट चुनें। 

Image credits: social media
Hindi

लाल-काले मोती के मंगलसूत्र

गोल्ड मोती के साथ ही लाल-काले मोती के मंगलसूत्र भी आप रोजाना इस्तेमाल के लिए पहन सकती हैं। आपको इसमें गोल्ड का ट्रेंडी और बड़ा पेंडेंट लगवाना चाहिए। 

Image credits: social media
Hindi

सिंगल मोती लड़ी मंगलसूत्र

गोल्ड की लटकन वाले सिंगल रेड मोती लड़ी के मंगलसूत्र को डेली वियर के लिए इस्तेमाल करें। आपको इसमें हैवी पेंडेंट के साथ ही मोतियों की तीन लड़ी भी मिल जाएगी। 

Image credits: social media
Hindi

5 गोल्ड पेंडेंट मंगलसूत्र

अगर आपको लाल मोती का मंगलसूत्र पहनने की सलाह दी गई है तो साथ में 5 गोल्ड पेंडेंट भी डलवाएं। लाल मोती के मंगलसूत्र मंगल दोष को शांत करने के लिए भी पहनें जाते हैं। 

Image credits: social media
Hindi

लीव-फ्लावर पेंटेंट मंगलसूत्र

आपको डायमंड पेंडेंट में लीव-फ्लावर डिजाइन चुनने चाहिए। आप चाहे तो रेड मोती के साथ ही गोल्डन के मोती डलवाकर रेड मंगलसूत्र के डिजाइन को कस्टमाइज करवा सकती हैं। 

Image credits: social media

कैसे तैयार होती सिल्क साड़ी? जानें सिल्कवर्म से फिनिशिंग तक की कहानी

Men's अपनाएं इंडो-वेस्टर्न फैशन आइडिया, दिवाली पर छा जाएगा FRESH LOOK

हाईलाइटर से चेहरे का ग्लो बढ़ेगा दोगुना, Makeup में ऐसे करें इस्तेमाल

7 Trick से बिना धुलाई पहनें पैडेड ब्लाउज, लगेंगी फ्रेश एंड क्लीन!