7 Trick से बिना धुलाई पहनें पैडेड ब्लाउज, लगेंगी फ्रेश एंड क्लीन!
Other Lifestyle Oct 21 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
पैडेड ब्लाउज बार-बार धोने से बचें
पैडेड ब्लाउज को बिना धोए साफ-सुथरा और पसीने से महकने से बचाने के लिए आप 7 ट्रिक्स आजमा सकती हैं। इन ट्रिक्स को आजमाकर आप अपने पैडेड ब्लाउज को बार-बार धोने से बचा सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
फ्रिज में रखकर पहनें
ब्लाउज को कुछ देर के लिए फ्रिज में रखें। इससे ब्लाउज ठंडा हो जाएगा और पसीने की बदबू को रोकने में मदद मिलेगी।
Image credits: instagram
Hindi
टिश्यू पेपर की परत लगाएं
ब्लाउज के अंदर कपड़े की एक पतली परत या टिश्यू पेपर लगाकर पहनें। इससे पसीना पैड में नहीं जाएगा और आप इसे बार-बार इस्तेमाल कर सकते हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
बेकिंग सोडा का इस्तेमाल
बेकिंग सोडा पैड पर छिड़कें और कुछ देर बाद झाड़ दें। यह पसीने की गंध को अवशोषित कर लेगा।
Image credits: instagram
Hindi
धूप में सुखाएं
हर बार पहनने के बाद ब्लाउज को धूप में रखकर सुखाएं। इससे बैक्टीरिया मर जाते हैं और पसीने की बदबू भी नहीं आती।
Image credits: social media
Hindi
एंटी-बैक्टीरियल स्प्रे
अपने ब्लाउज के अंदरूनी हिस्से में एंटी-बैक्टीरियल स्प्रे छिड़कें। यह पसीने की बदबू और बैक्टीरिया को रोकने में मदद करेगा।
Image credits: instagram
Hindi
फैब्रिक फ्रेशनर का इस्तेमाल
पैडेड ब्लाउज पर फैब्रिक फ्रेशनर का हल्का छिड़काव करें। यह महक और ताजगी बनाए रखेगा।
Image credits: pinterest
Hindi
पसीना सोखने वाले पैड
पसीना सोखने वाले पैड का इस्तेमाल करें। आप अंडरआर्म्स के नीचे पसीना सोखने वाले डिस्पोजेबल पैड लगा सकती हैं। ये पसीना सोखकर ब्लाउज को गंदा होने से बचाते हैं।