Hindi

गोटा-पट्टी सलवार सूट के 8 डिजाइंस, मैरिड-अनमैरिड दोनों पर लगेंगे गजब

Hindi

कश्मीरी फिरन गोटा पट्टी सूट

गोटा-पट्टी में आपको कई सारे डिजाइन और चौड़ाई वाली लेस के कलेक्शन देखने को मिल जाएंगे। आप फैंसी लुक के लिए इस तरह का लीक से हटकर कश्मीरी फिरन गोटा पट्टी सूट चुन सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

हैवी सलवार गोटा पट्टी सूट

इस तरह का डिजाइन देखने में काफी हैवी लुक देने में मदद करेगा। आप लूज पैटर्न वाली गोटी पट्टी कुर्ती के साथ ऐसा हैवी सलवार पेयर कर सकती हैं। ये आपको सबसे हटकर पार्टी वाइब देगा।

Image credits: pinterest
Hindi

प्रिंटेड शॉर्ट अनारकली गोटा पट्टी सूट

प्लेन या प्रिंटेड सूट में 2-3 लेयर में लेस का इस्तेमाल कर आप शॉर्ट अनारकली गोटा पट्टी सूट ले सकती हैं। लूज सलवार चुनें और साथ में दुपट्टे पर 2 लेयर बारीक चौड़ाई वाला गोटा लगवाएं।

Image credits: pinterest
Hindi

एंब्रायडरी वर्क गोटा पट्टी सूट

लेस का इस्तेमाल आप इस तरह के हैवी एंब्रायडरी वर्क गोटा पट्टी सूट पर भी करा सकती हैं। एक लेयर आप थोड़ी चौड़ी फूलों के डिजाइन वाली गोटा-पट्टी लेस को चुन सकती हैं। ये कमाल का लुक देगी।

Image credits: pinterest
Hindi

धोती स्टाइल गोटा पट्टी सूट

आजकल सबसे ज्यादा धोती स्टाइल सूट को पसंद किया जाने लगा है। इसमें आप पतली लेस की जगह पर थोड़ा हैवी डिजाइन लेकर धोती स्टाइल गोटा पट्टी सूट बनवा सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

गोटा पट्टी लाइनिंग शरारा सूट

सिंपल सी लेस को लाइनिंग से लगवाने से ही आपके सिंपल से कुर्ती और सूट लुक में जान अपने आप से डल जाएगी। इस तरह का गोटा पट्टी लाइनिंग शरारा सूट काफी मॉडर्न नजर आएगा।

Image credits: pinterest
Hindi

गोटा पट्टी जैकेट स्टाइल सूट

गोटा-पट्टी वाली आउट लाइन के साथ आप ऐसा गोटा पट्टी जैकेट स्टाइल सूट बनवा सकती हैं। देखने में यह काफी मॉडर्न और स्टाइलिश नजर आएगा। ऐसे सूट बिना दुपट्टे के भी स्टाइल कर सकते हैं।

Image Credits: pinterest