Hindi

इन 7 Braid Hairstyle के साथ दिवाली पर मिलेगा परफेक्ट लहंगा लुक

Hindi

ब्रेड हेयरस्टाइल 2024

ब्रेड हेयरस्टाइल हर लुक के साथ जंचती है। अगर आप दिवाली पर कुछ अलग चाहती हैं तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं है। दरअसल, हम आपके लिए एक से बढ़कर ब्रेड हेयरस्टाइल लाये हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

वॉटरफॉल ब्रेड हेयरस्टाइल

वॉटरफॉल ब्रेड हेयरस्टाइल यूनिक लुक के लिए बेस्ट होती है। यहां पर बालों को कर्ल करते हुए डबल ब्रेड बनाई गई है। इसे बनाना ईजी है। आप लहंगा के साथ इसे जरूर ट्राई करें। 

Image credits: Pinterest
Hindi

ट्विस्टेड ब्रेड हेयरस्टाइल

लॉन्ग हेयर हो या फिर मीडियम हेयर ट्विस्टेड हेयरस्टाइल सभी पर प्यारी लगती है। आप बालों को राउंड करते हुए इसे बनाए,यहां बालों सिंपल रखे गए हैं हालांकि आप पर्ल से इसे सजा सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

मोर ब्रेड हेयरस्टाइल

इस ब्रेड हेयरस्टाइल के आगे शायद ही कुछ जंचता है। आप सबसे पहले बालों को मिड पार्ट में बांटते हुए अलग-अलग साइड से छोटी-बड़ी ब्रेड बना लें और फिर से सजा दें, बॉटम में बाल कर्ल करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

पुल थ्रो ब्रेड हेयरस्टाइल

पुल थ्रो हेयरस्टाइल में ज्यादा तामझाम नहीं होता है। आप एक साउथ बाउंसी हेयर करते हुए दूसरे साइड में डबल लेयर ब्रेड बनाकर क्रिस-क्रॉस डिजाइन दें। आप इसे शेल्स से सजाकर यूनिक बनाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

चिक हाफ पोनी हेयरस्टाइल

चिक हाफ पोनी हेयरस्टाइल फंकी लुक देती है। आप ब्रेड के साथ बालों को खुला रखना चाहती हैं तो इसे चुनें। जहां मिडिल पर बेसिक ब्रेड के साथ हाफ पोनी कर ओपन हेयर रखा गया है।

Image credits: Pinterest
Hindi

डच ब्रेड हेयरस्टाइल

डच ब्रेड हेयरस्टाइल हर आउटफिट के साथ बना सकती हैं। जहां बालों को लूज कर बेड्र तैयार की जाती है। ये काफी मैसी औऱ हैवी लुक देती है। आप इसे ट्राई कर सकती हैं। 

Image credits: Pinterest

डिमांड में चेन मंगलसूत्र, धनतेरस पर खरीदें 7 यूनिक डिजाइन

पुरानी घिसी-पिटी साड़ी से बना लें ये 8 ट्रेंडी Pre-stitched Sarees

Small Bust फिगर लगेगा कर्वी और कैंट, पहनें सेलेब से 9 Blouse Designs

दिवाली में साजन को लगेंगी प्यारी, चुनें सुहागन Red-Pink ऑर्गेंजा साड़ी