Hindi

दिवाली में साजन को लगेंगी प्यारी, चुनें सुहागन Red-Pink ऑर्गेंजा साड़ी

Hindi

हॉट पिंक ऑर्गेंजा जरदोजी साड़ी

जरदोजी और सीक्वेन एंब्रॉयडरी से सजी ऑर्गेंजा पिंक साड़ी दिवाली में आपके रूप में चार चांद लगा देगी। साथ में कंट्रास्ट कलर रॉ सिल्क ब्लाउज पहनें।

Image credits: pinterest
Hindi

मंत्र प्रिंटेड बॉर्डर साड़ी

शादियों के लहंगे के साथ ही आजकल लाल रंग की मंत्र प्रिंटेड बॉर्डर साड़ी भी खूब चलन में हैं। इस दिवाली को खास बनाने के लिए आप लेटेस्ट ऑर्गेंजा साड़ी चुनें।

Image credits: pinterest
Hindi

गोल्डन जरी ऑर्गेंजा साड़ी

पिंक कलक की गोल्डन जरी ऑर्गेंजा साड़ी किसी भी खास मौके के पसंद की जा सकती है। साड़ी में फ्लोरल डिजाइन की बूटी और बॉर्डर में जरी और कुंदन वर्क किया गया है। 

Image credits: instagram
Hindi

मिरर वर्क साड़ी

हल्की ऑर्गेंजा साड़ियों में आपको एक से बढ़कर एक वर्क और एंब्रॉयडरी वर्क मिल जाएंगे। आप सिर्फ हैवी बॉर्डर वाली साड़ी पहन कर हैवी और स्टाइलिश लुक पा सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

सिंदूरी रेड ऑर्गेंजा साड़ी

देवी लक्ष्मी की पूजा के दौरान सिंदूरी रेड ऑर्गेंजा साड़ी के साथ हरे रंग का ब्लाउज आपकी शानो-शौकत बढ़ा देगा। एंब्रॉयडरी ऑर्गेंजा रेड साड़ी आपको 2 हजार रु तक की कीमत में मिल जाएगी।  

Image credits: instagram
Hindi

लेस वर्क पिंक ऑर्गेंजा साड़ी

अगर दीवाली में हल्की साड़ी पहननी है तो लेस वर्क से सजी साड़ी आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। पिंक साड़ी में लेस बॉर्डर के साथ हल्का एंब्रॉयडरी वर्क भी चुनें।

Image credits: instagram
Hindi

सीक्वेन वर्क रेड एंब्रॉयडरी ऑर्गेंजा साड़ी

ऑर्गेंजा साड़ियों में हल्का हैवी वर्क भी आपके लुक को जानदार बना देगा। आप सीक्वेंस और सिल्वर जरी की साड़ी भी दिवाली के लिए पसंद कर सकती हैं।

Image credits: pinterest

हल्के और खूबसूरत, हर मौके पर जंचेंगे ये Gold Sui Dhaga Earrings

करवा चौथ पर पहन लिया शादी का जोड़ा, इस तरह करें स्टोर, सालों रहेगा नया

बिना ड्राई क्लीन के साफ करें सोफे के गंदे कुशन, ट्राई करें असरदार हैक

2K बजट में लें 7 वेलवेट लहंगे! आलिया-करीना जैसी सिलवाएं चोली