जरदोजी और सीक्वेन एंब्रॉयडरी से सजी ऑर्गेंजा पिंक साड़ी दिवाली में आपके रूप में चार चांद लगा देगी। साथ में कंट्रास्ट कलर रॉ सिल्क ब्लाउज पहनें।
शादियों के लहंगे के साथ ही आजकल लाल रंग की मंत्र प्रिंटेड बॉर्डर साड़ी भी खूब चलन में हैं। इस दिवाली को खास बनाने के लिए आप लेटेस्ट ऑर्गेंजा साड़ी चुनें।
पिंक कलक की गोल्डन जरी ऑर्गेंजा साड़ी किसी भी खास मौके के पसंद की जा सकती है। साड़ी में फ्लोरल डिजाइन की बूटी और बॉर्डर में जरी और कुंदन वर्क किया गया है।
हल्की ऑर्गेंजा साड़ियों में आपको एक से बढ़कर एक वर्क और एंब्रॉयडरी वर्क मिल जाएंगे। आप सिर्फ हैवी बॉर्डर वाली साड़ी पहन कर हैवी और स्टाइलिश लुक पा सकती हैं।
देवी लक्ष्मी की पूजा के दौरान सिंदूरी रेड ऑर्गेंजा साड़ी के साथ हरे रंग का ब्लाउज आपकी शानो-शौकत बढ़ा देगा। एंब्रॉयडरी ऑर्गेंजा रेड साड़ी आपको 2 हजार रु तक की कीमत में मिल जाएगी।
अगर दीवाली में हल्की साड़ी पहननी है तो लेस वर्क से सजी साड़ी आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। पिंक साड़ी में लेस बॉर्डर के साथ हल्का एंब्रॉयडरी वर्क भी चुनें।
ऑर्गेंजा साड़ियों में हल्का हैवी वर्क भी आपके लुक को जानदार बना देगा। आप सीक्वेंस और सिल्वर जरी की साड़ी भी दिवाली के लिए पसंद कर सकती हैं।