Hindi

पुरानी घिसी-पिटी साड़ी से बना लें ये 8 ट्रेंडी Pre-stitched Sarees

Hindi

पुरानी साड़ियों को कैसे करें यूज

अगर आप पुरानी साड़ियों को पहन कर बोर गई हैं, तो उससे आप स्टाइलिश प्री ड्रेप साड़ी बना सकती हैं। प्लेन शेडेड साड़ी के नीचे आप फ्रिल लगवा कर बेल्ट स्टाइल साड़ी बनाएं।

Image credits: social media
Hindi

धोती स्टाइल प्री ड्रेप साड़ी

धोती स्टाइल साड़ी भी आपके लुक को एन्हांस करेगी। आप प्लेन साड़ी के साथ प्रिंटेड पल्लू अटैच करवाएं और एक बेल्ट से इस साड़ी को ट्रेंडी लुक दें।

Image credits: social media
Hindi

लहंगा पैटर्न प्री ड्रेप साड़ी

आप अपनी पुरानी साड़ी से इस तरह का फिश कट स्टाइल का स्कर्ट बनवा सकती हैं। इसके ऊपर पल्लू अटैच करवाएं और वन शोल्डर ब्लाउज पहनें।

Image credits: social media
Hindi

केप स्टाइल प्री ड्रेप साड़ी

आप अपनी प्लेन सैटिन या सिल्क साड़ी के साथ प्लीट्स और पल्लू को प्री ड्रेप करवा कर इसके साथ ट्यूब स्टाइल ब्लाउज पहने और ऊपर से एक केप कैरी करें।

Image credits: social media
Hindi

प्लाजो स्टाइल प्री-स्टिच साड़ी

आप अपनी पुरानी साड़ी से इस तरह से प्लाजो बनवा सकते हैं और कमर के पास से पल्लू अटैच करवा कर एकदम ट्रेंडी और ग्लैमरस प्री-स्टिच साड़ी बनवाएं।

Image credits: social media
Hindi

ब्लैक प्री ड्रेप साड़ी

ब्लैक कलर की प्लेन शिफॉन या जॉर्जेट की साड़ी आपके पास होगी। इससे आप प्लीटेड स्कर्ट बनवाकर कमर के पास से पल्लू अटैच करें और इसके साथ ब्रालेट ब्लाउज पहनें।

Image credits: social media
Hindi

रेट्रो स्टाइल प्री ड्रेप साड़ी

आप अपनी पुरानी जॉर्जेट की साड़ी से इस तरह की रेट्रो स्टाइल साड़ी बनवाएं। इस तरह की साड़ी बॉडी को कर्वी दिखाती है और आपका फिगर एकदम परफेक्ट लगता है। 

Image Credits: social media