स्क्वायर नेकलाइन वाले ब्लाउज ब्लैक बड़े ब्रेस्ट का इल्यूजन देते हैं और इसलिए छोटे ब्रेस्ट के लिए परफेक्ट रहते हैं। इस तरह के ब्लाउज साड़ी और लहंगा दोनों पर पहने जा सकते हैं।
हाई नेकलाइन वाला ब्लाउज छोटे ब्रेस्ट वाली महिलाओं पर बहुत ही ज्यादा सूट करता है। इससे भरा-भरा लुक आता है और यह साड़ी को क्लासी भी दिखाता है।
बोट नेक वाले रैप ब्लाउज कूल और सुन्दर दिखते है। यूं तो यह लहंगा के साथ परफेक्ट दिखेगा लेकिन साड़ी के साथ इसे पहनकर स्टाइलिश और डिफरेंट लुक पाया जा सकता है।
छोटे ब्रेस्ट वाली महिलाओं के लिए यह शीयर ब्लाउज बेस्ट है। यह स्लीवलेस होने की वजह से ज्यादा खूबसूरत दिख रहा है। इस तरह के पैटर्न को साड़ी और लहंगा दोनों के साथ पहना जा सकता है।
फुलर लुक के लिए क्लोज्ड कॉलर नेक ब्लाउज से बेहतर और कोई ऑप्शन नहीं है। यह एलीगेंट भी दिखता है और सुन्दर भी। छोटे बस्ट वाली महिलाओं के लिए ये परफेक्ट ऑप्शन है।
पफ स्लीव्स ब्लाउज भरा हुआ लुक देते हैं और इसलिए छोटे ब्रेस्ट वालों के लिए कमाल हैं। आप इस तरह के ब्लाउज को साड़ी और लहंगा दोनों के साथ पहन सकती हैं।
फुल स्लीव ब्लाउज पर आप बीड वर्क चुनेंगे तो यह अपने आप भरा-भरा लुक देगा। इस तरह के ब्लाउज न सिर्फ साड़ी का ग्रेस बढ़ाते हैं बल्कि छोटे ब्रेस्ट वाली महिलाओं को फुलर लुक भी देते हैं।
इस तरह का ब्लाउज में आप किसी भी नॉर्मल ब्लाउज पर फ्लोरल कटआउट लगवा सकती हैं। इस तरह के फ्लोरल कटआउट वाले ब्लाउज न सिर्फ सुन्दर दिखते हैं बल्कि छोटे बस्ट को अट्रैक्टिव लुक देते हैं।