Small Bust फिगर लगेगा कर्वी और कैंट, पहनें सेलेब से 9 Blouse Designs
Other Lifestyle Oct 21 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Instagram
Hindi
स्क्वायर नेकलाइन ब्लाउज
स्क्वायर नेकलाइन वाले ब्लाउज ब्लैक बड़े ब्रेस्ट का इल्यूजन देते हैं और इसलिए छोटे ब्रेस्ट के लिए परफेक्ट रहते हैं। इस तरह के ब्लाउज साड़ी और लहंगा दोनों पर पहने जा सकते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
हाई नेकलाइन ब्लाउज
हाई नेकलाइन वाला ब्लाउज छोटे ब्रेस्ट वाली महिलाओं पर बहुत ही ज्यादा सूट करता है। इससे भरा-भरा लुक आता है और यह साड़ी को क्लासी भी दिखाता है।
Image credits: Instagram
Hindi
बोट नेक रैप ब्लाउज
बोट नेक वाले रैप ब्लाउज कूल और सुन्दर दिखते है। यूं तो यह लहंगा के साथ परफेक्ट दिखेगा लेकिन साड़ी के साथ इसे पहनकर स्टाइलिश और डिफरेंट लुक पाया जा सकता है।
Image credits: social media
Hindi
शीयर ब्लाउज डिजाइन
छोटे ब्रेस्ट वाली महिलाओं के लिए यह शीयर ब्लाउज बेस्ट है। यह स्लीवलेस होने की वजह से ज्यादा खूबसूरत दिख रहा है। इस तरह के पैटर्न को साड़ी और लहंगा दोनों के साथ पहना जा सकता है।
Image credits: social media
Hindi
क्लोज्ड कॉलर नेक ब्लाउज
फुलर लुक के लिए क्लोज्ड कॉलर नेक ब्लाउज से बेहतर और कोई ऑप्शन नहीं है। यह एलीगेंट भी दिखता है और सुन्दर भी। छोटे बस्ट वाली महिलाओं के लिए ये परफेक्ट ऑप्शन है।
Image credits: instagram
Hindi
पफ स्लीव्स ब्लाउज
पफ स्लीव्स ब्लाउज भरा हुआ लुक देते हैं और इसलिए छोटे ब्रेस्ट वालों के लिए कमाल हैं। आप इस तरह के ब्लाउज को साड़ी और लहंगा दोनों के साथ पहन सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
फुल स्लीव ब्लाउज
फुल स्लीव ब्लाउज पर आप बीड वर्क चुनेंगे तो यह अपने आप भरा-भरा लुक देगा। इस तरह के ब्लाउज न सिर्फ साड़ी का ग्रेस बढ़ाते हैं बल्कि छोटे ब्रेस्ट वाली महिलाओं को फुलर लुक भी देते हैं।
Image credits: social media
Hindi
फ्लोरल कटआउट ब्लाउज
इस तरह का ब्लाउज में आप किसी भी नॉर्मल ब्लाउज पर फ्लोरल कटआउट लगवा सकती हैं। इस तरह के फ्लोरल कटआउट वाले ब्लाउज न सिर्फ सुन्दर दिखते हैं बल्कि छोटे बस्ट को अट्रैक्टिव लुक देते हैं।