Hindi

डिमांड में चेन मंगलसूत्र, धनतेरस पर खरीदें 7 यूनिक डिजाइन

Hindi

चेन मंगलसूत्र डिजाइन

मंगलसूत्र के बिना महिलाओं का सुहाग अधूरा होता है। वैसे तो आजकल बाजार में एक से बढ़कर एक मंगलसूत्र की डिजाइन आ गई हैं लेकिन इन दिनों सबसे पसंद चेन वाले मंगलसूत्र किये जा रहे हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

प्लेन गोल्ड चेन मंगलसूत्र डिजाइन

वर्किंग वुमन या फिर डेलीवियर के लिए गोल्ड-ब्लैक मोतियों पर तैयार ये प्लेन मंगलूसत्र प्यारा दिखेगा। इसे आप शर्ट से लेकर साड़ी तक वियर कर सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

ब्लैक मोती मंगलसूत्र डिजाइन

ये मंगलसूत्र पैडेंट के साथ आता है। चेन मंगलसूत्र में नग स्टाइल गोल पैर्टन काफी यूनिक लुक देता है। गोल्ड से लेकर आर्टिफििशियल तक इस मंगलसूत्र की कई डिजाइन मिल जाएंगी। 

Image credits: instagram
Hindi

सिंपल चेन मंगलसूत्र डिजाइन

ये मंगलसूत्र मॉर्डन लुक के लिए परपेक्ट है। गोल्ड में बजट नहीं है तो आप आर्टिफिशियल डिजाइन में इसे खरीद सकती हैं। ऑनलाइन 150-200 रुपए तक ऐसा मंगलसूत्र मिल जाएगा। 

Image credits: instagram
Hindi

मोती डिजाइन मंगलसूत्र

मोती डिजाइन मंगलसूत्र शॉर्ट पैर्टन पर काफी प्यारा लगता है। मोती और सनफ्लावर पैडेंट के साथ आप इसे चुनें। मार्केट में 500 रुपए तक ये मंगलसूत्र मिल जाएगा। 

Image credits: instagram
Hindi

मिनिमल मंगलसूत्र डिजाइन

मिनिमल मंगलसूत्र गॉर्जियस लुक देते हैं। आप मोती डिजाइन चेन के साथ प्लेन इन्फिनिटी पैडेंट ट्राई कर सकती हैं। ये प्लेन लुक को हैवी डिजाइन देने के लिए बेस्ट है। 

Image credits: instagram
Hindi

मंगलसूत्र डिजाइन विद पैडेंट

मंगलसूत्र में मून स्टाइल पैंडेंट के साथ ये डिजाइन प्यारी लग रही है। कंधो चौड़े वाली महिलाओं पर ये मंगलसूत्र प्यारे लगेंगे। आप आर्टिफिशियल पैर्टन  पर ऐसे मंगलसूत्र चुन सकती हैं। 

Image credits: instagram

पुरानी घिसी-पिटी साड़ी से बना लें ये 8 ट्रेंडी Pre-stitched Sarees

Small Bust फिगर लगेगा कर्वी और कैंट, पहनें सेलेब से 9 Blouse Designs

दिवाली में साजन को लगेंगी प्यारी, चुनें सुहागन Red-Pink ऑर्गेंजा साड़ी

हल्के और खूबसूरत, हर मौके पर जंचेंगे ये Gold Sui Dhaga Earrings