शादी के 28 साल बाद भी दिखेंगी कुंवारी! पहनें Shalini Passi सी 8 साड़ी
Other Lifestyle Oct 21 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:instagram
Hindi
सीक्वेन ब्लू साड़ी
नेटफ्लिक्स शो में फैबुलस लाइव्स वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स में शालिनी पासी छा रही हैं। शालिनी का साड़ी कलेक्शन गजब का है। सीक्वेन ब्लू साड़ी शालिनी कमाल लग रही हैं।
Image credits: instagram
Hindi
लहरिया गोल्डन-येलो साड़ी
आप लहरिया गोल्डन-येलो साड़ी किसी भी खास फेस्टिवल में पहन सज सकती हैं। ऐसी साड़ियां के साथ हल्की ज्वेलरी भी कमाल लगेगी।
Image credits: instagram
Hindi
ब्लैक ऑर्गेंजा साड़ी
शालिनी पासी की ब्लैक ऑर्गेंजा साड़ी किसी भी महिला को ग्लैमरस लुक दे सकती है। आप हॉल्टर नेक ब्लाउज के साथ शामिलनी की तरह साड़ी को ड्रेप कर हॉट दिखेंगी।
Image credits: instagram
Hindi
फ्लोरल प्रिंट सिल्क साड़ी
जरूरी नहीं है कि आप हमेशा जरी वर्क या एंब्रॉयडरी साड़ी ही पहनें। फैशनेबल दिखने के लिए शालिनी की फ्लोरल प्रिंट वाली सिल्क साड़ी भी गजब ढाएगी।
Image credits: instagram
Hindi
रफल पिंक साड़ी
शीर ब्लाउज और रफल पिंक साड़ी में कोई भी महिला कयामत ढा सकती है। आपको ऐसी साड़ियों के साथ सिल्वर ज्वेलरी पेयर करनी चाहिए।
Image credits: instagram
Hindi
साटन फ्लोरल साड़ी
आजकल निऑन से लेकर वाइब्रेंट कलर की साड़ियों का चलन खूब है। आपको हल्के या डल नहीं बल्कि बोल्ड कलर का चुनाव करना चाहिए। साटन फ्लोरल साड़ी के साथ स्लीवलेस ब्लाउज पहनें।
Image credits: instagram
Hindi
रफल प्लेन साड़ी
50 प्लस महिलाएं अपने लुक को निखारने के लिए शालिनी के जैसे रफल प्लेन साड़ी पहन सकती हैं। साथ में रफल ब्लाउज पहन आप गजब की खूबसूरत दिखेंगी।
Image credits: instagram
Hindi
प्लीटेड ब्लैक-ग्रे साड़ी
साड़ी को ड्रेप करने का तरीका भरी महफिल में आपको सबसे जुदा दिखाएगा। खुद को खास महसूस कराने के लिए आप प्लीटेड ब्लैक-ग्रे साड़ी के पल्लू को रैप करके बेल्ट से बांध लें।