दिवाली नजदीक आ रही है और इस मौके पर हर कोई खुद को दूसरे से डिफरेंट दिखाने की होड़ में है। इस बार दिवाली पर सूट के साथ हैवी दुपट्टा यूनिक स्टाइल में ट्राई किया जा सकता है।
अगर आप इस बार दिवाली पर हैवी दुपट्टा कैरी करने का प्लान बना रही हैं, तो इसे कैरी करने के भी कुछ यूनिक स्टाइल हैं, जिन्हें फॉलो कर आप लाइमलाइट लूट सकतीं हैं।
दिवाली पर आप प्लेन सूट के साथ हैवी दुपट्टा कैरी कर सकती हैं। जरी बॉर्डर और बूटियों वाले हैवी दुपट्टे को आप एक साइड कंधे पर यूनिक तरीके से स्टाइल कर सकतीं हैं।
यदि कंधे से बार-बार हैवी दुपट्टे के खिसकने का डर है तो आप दुपट्टे को प्लेट्स डालकर भी कैरी कर सकतीं हैं। ये स्टाइल भी खूब जचेगा।
हैवी दुपट्टे के बार-बार गिरने के डर से बचने के लिए आप इसे एकदम गले से चिपका कर भी ओढ़ सकतीं हैं। ये स्टाइल सबसे कम्फर्टेबल है।
हैवी दुपट्टा कैरी करने का एक यूनिक तरीका यह भी है इस बैक साइड के आगे लेकर दोनों हाथों से कैरी किया जा सकता है। इससे आपका लुक शानदार लगेगा।
हैवी दुपट्टे को आप डाउन फॉल स्टाइल में भी कैरी कर सकतीं हैं। मतलब आप दुपट्टे को एक कंधे पर डालकर और दूसरी तरफ से इसे हाथ से संभाल सकतीं हैं।
हैवी दुपट्टा को पीछे गर्दन से चिपका कर भी ओढ़ा जा सकतीं हैं। इससे भी आपको एलिगेंट लुक मिलेगा और फील गुड होगा।