हैवी दुपट्टे को कुर्ते संग 6 यूनिक स्टाइल से करें कैरी, टिकी रहेगी नजर
Other Lifestyle Oct 21 2024
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:pinterest
Hindi
सूट के साथ हैवी दुपट्टा
दिवाली नजदीक आ रही है और इस मौके पर हर कोई खुद को दूसरे से डिफरेंट दिखाने की होड़ में है। इस बार दिवाली पर सूट के साथ हैवी दुपट्टा यूनिक स्टाइल में ट्राई किया जा सकता है।
Image credits: pinterest
Hindi
हैवी दुपट्टा कैरी करने के स्टाइल
अगर आप इस बार दिवाली पर हैवी दुपट्टा कैरी करने का प्लान बना रही हैं, तो इसे कैरी करने के भी कुछ यूनिक स्टाइल हैं, जिन्हें फॉलो कर आप लाइमलाइट लूट सकतीं हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
1. कंधे पर कैरी करें हैवी दुपट्टा
दिवाली पर आप प्लेन सूट के साथ हैवी दुपट्टा कैरी कर सकती हैं। जरी बॉर्डर और बूटियों वाले हैवी दुपट्टे को आप एक साइड कंधे पर यूनिक तरीके से स्टाइल कर सकतीं हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
2. प्लेट्स डालकर ओढ़ें हैवी दुपट्टा
यदि कंधे से बार-बार हैवी दुपट्टे के खिसकने का डर है तो आप दुपट्टे को प्लेट्स डालकर भी कैरी कर सकतीं हैं। ये स्टाइल भी खूब जचेगा।
Image credits: pinterest
Hindi
3. गले से चिपका कर पहने हैवी दुपट्टा
हैवी दुपट्टे के बार-बार गिरने के डर से बचने के लिए आप इसे एकदम गले से चिपका कर भी ओढ़ सकतीं हैं। ये स्टाइल सबसे कम्फर्टेबल है।
Image credits: pinterest
Hindi
4. बैक साइड से कैरी करें हैवी दुपट्टा
हैवी दुपट्टा कैरी करने का एक यूनिक तरीका यह भी है इस बैक साइड के आगे लेकर दोनों हाथों से कैरी किया जा सकता है। इससे आपका लुक शानदार लगेगा।
Image credits: pinterest
Hindi
5. डाउन फॉल स्टाइल में हैवी दुपट्टा
हैवी दुपट्टे को आप डाउन फॉल स्टाइल में भी कैरी कर सकतीं हैं। मतलब आप दुपट्टे को एक कंधे पर डालकर और दूसरी तरफ से इसे हाथ से संभाल सकतीं हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
6. बैक नेक से कैरी करें हैवी दुपट्टा
हैवी दुपट्टा को पीछे गर्दन से चिपका कर भी ओढ़ा जा सकतीं हैं। इससे भी आपको एलिगेंट लुक मिलेगा और फील गुड होगा।