Hindi

हाईलाइटर से चेहरे का ग्लो बढ़ेगा दोगुना, Makeup में ऐसे करें इस्तेमाल

Hindi

मेकअप में हाईलाइटर का इस्तेमाल

चेहरे के फीचर को उभारने के लिए हाईलाइटर का इस्तेमाल किया जाता है। हाईलाइटर लिक्विड, क्रीम या पाउडर फॉर्म में मिलता है। आपको मेकअप इनहेंस करने की टेक्नीक जरूर सीखनी चाहिए। 

Image credits: pinterest
Hindi

फेस पॉइंटर्स में हाईलाइटर करें यूज

फेस को मटेलिक और रेडिएंट ग्लो देने के लिए आप मेकअर के साथ हाईलाइटर इस्तेमाल करें। फेस के हाई पॉइट्स में हाईलाइटर लगाएं। आप ब्लश पैलेट के कॉम्बो पैक में भी हाईलाइटर खरीद सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

चिकबोंस में हाईलाइटर

आपको बेस मेकअप करने के बाद चीकबोंस स्ट्रक्चर को हाईलाइट करना चाहिए। हल्का सा हाईलाइटर उंगली या ब्रश की मदद से चेहरे पर लगाएं।

Image credits: pinterest
Hindi

हाईलाइटर से चमक जाएंगी ब्रो बोंस

आई पॉप लुक के लिए आप आई ब्रो बोंस पर इल्यूजन क्रिएट कर सकती हैं। ऐसा करने से आपकी आंखें एक्ट्रहाईलाइट हो जाएगी। आंखों का मेकअप करने के बाद ही आई हाईलाइट करें। 

Image credits: pinterest
Hindi

आई के इनर कॉर्नर में हाईलाइटर

अगर आप कॉकटेल पार्टी में जा रही हैं और अपने लुक को एनहेंस करना चाहती हैं तो आंखों के कोनों में हाइलाइटर लगाना ना भूलें। इससे आपकी आंखें लाइमलाइट चुरा लेंगी। 

Image credits: pinterest
Hindi

नाक के टिप में हाईलाइटर

हाथ में हल्का हाईलाइटर लेकर नाक की टिप की सीध में एक लाइन खींचे। अब अच्छे से हाईलाइटर को स्मज करें। आपकी नाक के साथ ही गाल, आंखें खूब चमकने लगेंगे। 

Image credits: pinterest

7 Trick से बिना धुलाई पहनें पैडेड ब्लाउज, लगेंगी फ्रेश एंड क्लीन!

शादी के 28 साल बाद भी दिखेंगी कुंवारी! पहनें Shalini Passi सी 8 साड़ी

हैवी दुपट्टे को कुर्ते संग 6 यूनिक स्टाइल से करें कैरी, टिकी रहेगी नजर

गोटा-पट्टी सलवार सूट के 8 डिजाइंस, मैरिड-अनमैरिड दोनों पर लगेंगे गजब