Hindi

Men's अपनाएं इंडो-वेस्टर्न फैशन आइडिया, दिवाली पर छा जाएगा FRESH LOOK

Hindi

Men's का स्मार्ट लुक

सिर्फ वुमन्स ही नहीं मैन्स भी खुद को स्मार्ट और गुड लुकिंग दिखाने में पीछे नहीं रहते हैं। वहीं, इस दीवाली पर मैन्स फ्रेश लुक के लिए इंडो वेस्टर्न आउटफिट ट्राई कर सकते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

ऑक्सीडाइज्ड हैंडवर्क कुर्ता

इस दिवाली मैन्स भी खुद को डिफरेंट लुक में स्टाइल कर सकते हैं। अगर सबसे अलग दिखने का इरादा है तो इस बार इंडो वेस्टर्न कुर्ता ऑक्सीडाइज्ड हैंडवर्क वाला ट्राई करें।

Image credits: pinterest
Hindi

मिरर और एम्ब्रॉयडरी वर्क कुर्ता

पुरुष इस बार दिवाली पर नैरो कट पैंट के साथ स्टाइल कुर्ता और लॉन्ग कोट कैरी कर सकते हैं। मिरर और एम्ब्रॉयडरी वाला कुर्ता आपको फ्रेश लुक देगा।

Image credits: pinterest
Hindi

बंद गला कुर्ता लेटेस्ट फैशन

इस दिवाली पुरुष खुद को लेटेस्ट फैशन के साथ अपडेट कर सकते हैं। इस बार सेल्फ प्रिंट वाले बंद गला कुर्ता और नैरो पैंट ट्राई कर सकते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

फ्लोरल प्रिंट वाला इंडो वेस्टर्न कुर्ता

वैसे, इस दीवाली फ्लोरल प्रिंट वाले इंडो वेस्टर्न कुर्ता भी ट्राई किए जा सकते हैं। कुर्ते के साथ पतली मोरी वाली पैंट कैरी कर मैन्स अपने लुक को स्टाइल कर सकते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

एब्सट्रैक्ट डिजाइन इंडो वेस्टर्न कुर्ता

इस दीपावली एब्सट्रैक्ट डिजाइन वाले इंडो वेस्टर्न कुर्ता का फैशन रहेगा। कुर्ता-पतली मोरी वाली पैंट के साथ एब्सट्रैक्ट डिजाइन वाला कोट कैरी कर मैन्स महफिल की शान बढ़ा सकते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

रॉयल लुक वाले इंडो वेस्टर्न कुर्ते

इस फेस्टिव सीजन मैन्स अपने इंडो वेस्टर्न स्टाइल को रॉयल लुक भी दे सकते हैं। लॉन्ग कट सितारों से जड़े कुर्ते को पटियाला सलवार के साथ मैच किया जा सकता है।

Image credits: pinterest
Hindi

वन कलर में इंडो वेस्टर्न कुर्ते

दीपावली पर सिंगल कलर इंडो वेस्टर्न कुर्ते ट्राई कर सकते हैं। कुर्ते के कलर से मैचिंग करता हल्की जरी वाला कोट आपके लुक को और स्टाइलिश बना देगा।

Image credits: pinterest

हाईलाइटर से चेहरे का ग्लो बढ़ेगा दोगुना, Makeup में ऐसे करें इस्तेमाल

7 Trick से बिना धुलाई पहनें पैडेड ब्लाउज, लगेंगी फ्रेश एंड क्लीन!

शादी के 28 साल बाद भी दिखेंगी कुंवारी! पहनें Shalini Passi सी 8 साड़ी

हैवी दुपट्टे को कुर्ते संग 6 यूनिक स्टाइल से करें कैरी, टिकी रहेगी नजर