Hindi

लटके पेट को लचक से करें कवर, स्लिम दिखेंगी जब पहनेंगी 9 Jacket Saree

Hindi

थ्रेड एंब्रायडरी प्रिंटेड जैकेट साड़ी

साड़ी के साथ कंट्रास्ट मैचिंग आजकल खूब ट्रेंडिंग है। आप इस तरह का थ्रेड एंब्रायडरी प्रिंटेड जैकेट भी साड़ी के साथ मैच करा सकती हैं। ये आपको यूनिक और स्टाइलिश लुक देगा। 

Image credits: pinterest
Hindi

फ्लोर लेंथ जरी जैकेट साड़ी

केप स्टाइल में फ्लोर लेंथ जैकेट का फैशन खूब इन रहता है। पार्टी वियर से लेकर फेस्टिवल तक में आप इस तरह की फ्लोर लेंथ जरी जैकेट साड़ी वियर कर सकती हैं। इसमें आप लंबी भी दिखेंगी।

Image credits: pinterest
Hindi

हैवी एम्बेलिस्ड जैकेट साड़ी

जॉर्जेट साड़ी के साथ आप एम्बेलिस्ड जैकेट (Embellished Jacket) कैरी कर सकती हैं। प्लेन साड़ी के साथ मैचिंग जैकेट पार्टी वियर में आपको एकदम न्यू लुक देगा। साथ ही बल्ज भी छुप जाएंगे।

Image credits: pinterest
Hindi

चिकनकारी वर्क शीयर जैकेट साड़ी

ऑर्गेंजा साड़ी के साथ आप लाइट फैब्रिक में  चिकनकारी वर्क शीयर जैकेट चूज कर सकती हैं। इससे हल्की साड़ी भी पार्टी वियर लुक देने लगती है। मैसी बन के साथ ड्रॉप ईयररिंग्स कैरी करें।

Image credits: pinterest
Hindi

लहरिया मिरर जैकेट साड़ी

लाल साड़ी के साथ एथनिक जैकेट कमाल का लुक दे रही है। आप जैकेट को मिरर वर्क के साथ लहरिया फैब्रिक से बनवाएं। जैकेट का बॉर्डर लेस डिजाइन साड़ी के बॉर्डर से मैच हो रहा है।

Image credits: pinterest
Hindi

लेस वर्क आइवरी जैकेट साड़ी

सिल्क साड़ी के साथ अगर आप जैकेट पेयर करना चाहती हैं तो आपको अलग से जैकेट बनवानी पड़ सकती है। आप कंट्रास्ट में लेस वर्क आइवरी जैकेट जरूर अटैच कराएं।

Image credits: pinterest
Hindi

फ्रिल वर्क जरी जैकेट साड़ी

अगर साड़ी के साथ जैकेट पहन रही हैं तो कलर के साथ वर्क पर भी ध्यान दें। फ्रिल वर्क जरी जैकेट को क्रॉप पैटर्न में बनवाएं। इसे मैचिंग कलर साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

लाइट वेट सिल्क जैकेट स्टाइल

फ्लोरल ऑर्गेंजा या सिल्क साड़ी के साथ आप एम्ब्रॉयडरी वाली लाइट वेट सिल्क जैकेट स्टाइल कैरी कर सकती हैं। इससे दोनों फैब्रिक एक-दूसरे को कॉमप्लीमेंट करेंगे।

Image Credits: pinterest