Hindi

पेट की लटकती चर्बी को छुपा देंगे परिणीति चोपड़ा के 8 लहंगे

Hindi

हाई वेस्ट लहंगा पहनें

अगर आपके पेट पर चर्बी नजर आती है, तो लो वेस्ट लहंगा पहनने से ये और ज्यादा दिख सकती है। ऐसे में हमेशा हाई वेस्ट लहंगा ही पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्लेयर लहंगा डिजाइन

परिणीति चोपड़ा जैसे फिगर को फ्लॉन्ट करने के लिए फ्लेयर वाला लहंगा पहनें। इसके साथ आर्म फैट को छुपाने के लिए फुल स्लीव्स ब्लाउज पेयर करें।

Image credits: Instagram
Hindi

मोनोक्रोम लहंगा लुक

हेल्दी गर्ल्स पर मोनोक्रोम लुक बहुत ही स्टाइलिश लगता है। परिणीति चोपड़ा की तरह व्हाइट कलर में क्रॉप टॉप, ए लाइन साइड स्लिट स्कर्ट और ऊपर से एक श्रग पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

लहंगे पर पहनें पेप्लम स्टाइल ब्लाउज

हेल्दी गर्ल्स अपने टमी फैट को हाइड करने के लिए छोटे ब्लाउज पहनने की जगह पेप्लम स्टाइल लॉन्ग ब्लाउज पहन सकती हैं। इसमें फ्रंट स्लिट डलवा कर स्टाइलिश लुक क्रिएट करें।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक लहंगा करें ट्राई

ब्लैक एक ऐसा का रंग है जो आपकी बॉडी को स्लिम दिखाता है। ऐसे में आप ब्लैक कलर का फ्लेयर लहंगा पहनें। इसके साथ एल्बो स्लीव्स ब्लाउज पहने और ब्लैक चुन्नी कैरी करें।

Image credits: Instagram
Hindi

फेदर स्टाइल डिटेल लहंगा

परिणीति चोपड़ा का यह लुक भी आपके स्टाइल को एन्हांस कर सकता है। उन्होंने पिंक कलर का लहंगा कैरी किया है और डिटेलिंग देने के लिए शोल्डर और वेस्ट के पास फेदर डिजाइन है।

Image credits: Instagram
Hindi

लहंगा विद लॉन्ग कुर्ती

हेल्दी गर्ल्स पर इस तरीके का फ्रिल डिजाइन का ट्रिपल लेयर लहंगा भी बहुत खूबसूरत लगेगा। इसके साथ लॉन्ग कुर्ती पहनें, जिसमें साइड और फ्रंट स्लिट दें।

Image credits: Instagram

एंब्रॉयडरी से सिंपल साड़ी में, खूब रंग जमाएंगे ट्रेंडी Striped Blouse

Aishwarya Rai की हेयरस्टाइल से पाएं रॉयल लुक, आसानी से करें ट्राई

35 में लाएं 25 वाला लुक! चुनें Parineeti Chopra से Saree Blouse Ideas

दिवाली पर GF होगी खुश, गिफ्ट करें Sobhita Dhulipala की 7 साड़ियां