Hindi

सिर पर पल्लू नहीं सजाएं ये मॉर्डन शीश पट्टी, डिजाइन 1 से बढ़कर 1

Hindi

हैवी मांग टीका विद शीश पट्टी

अगर आप फेस्टिव सीजन में सिंपल सा लहंगा कैरी कर रही हैं और इसके साथ हैवी ज्वेलरी पेयर करना चाहते हैं, तो राउंड शेप का हैवी मांग टीका लगाएं। इसके साथ मोतियों की शीश पट्टी जोड़ें।

Image credits: social media
Hindi

लेयर शीश पट्टी डिजाइन

सिंपल से लहंगे या साड़ी के ऊपर आप इस तरीके के मोती की ट्रिपल लेयर शीश पट्टी को भी चुन सकती हैं। जिसमें एक छोटा सा मोतियों का मांग टिका दिया हुआ है।

Image credits: social media
Hindi

डबल लेयर शीश पट्टी

ब्राइड्स के ऊपर इस तरह की डबल लेयर शीश पट्टी भी बहुत खूबसूरत लगती है। जिसमें एक लेयर में चांद डिजाइन है और दूसरे में राउंड शेप दिया हुआ है। साथ में राउंड शेप का ही मांग टीका है।

Image credits: social media
Hindi

कुंदन शीश पट्टी डिजाइन

कुंदन की ज्वेलरी फॉरएवर होती है। ऐसे में वेडिंग में आप कुंदन की राउंड शेप शीश पट्टी लगा सकती है। जिसमें हैवी सा कुंदन का लटकन वाला मांग टीका दिया हुआ है।

Image credits: social media
Hindi

हेयर बैंड डिजाइन शीश पट्टी

अगर आप हैवी शीश पट्टी नहीं लगाना चाहते हैं, तो इस तरीके से हेयर बैंड डिजाइन की शीश पट्टी भी लगा सकती हैं। यह इजी टू वेयर होती है और बहुत खूबसूरत भी लगती है।

Image credits: social media
Hindi

इंडो वेस्टर्न स्टाइल शीश पट्टी

आलिया भट्ट की तरह आप इंडो वेस्टर्न ड्रेस पर इस तरह की मोतियों और कुंदन की शीश पट्टी भी लगा सकते हैं, जिसमें ट्रिपल लेयर्स दी हुई है।

Image credits: social media
Hindi

ब्राइडल शीश पट्टी

ब्राइडल लहंगे के साथ अगर आप ट्रेंडी और स्टाइलिश शीश पट्टी की तलाश में हैं, तो इस तरह की गोल्ड प्लीटेड शीश पट्टी ले सकते हैं, जिसमें राउंड शेप मांग टीका दिया हुआ है।

Image credits: social media

पेट की लटकती चर्बी को छुपा देंगे परिणीति चोपड़ा के 8 लहंगे

एंब्रॉयडरी से सिंपल साड़ी में, खूब रंग जमाएंगे ट्रेंडी Striped Blouse

Aishwarya Rai की हेयरस्टाइल से पाएं रॉयल लुक, आसानी से करें ट्राई

35 में लाएं 25 वाला लुक! चुनें Parineeti Chopra से Saree Blouse Ideas