अगर आप फेस्टिव सीजन में सिंपल सा लहंगा कैरी कर रही हैं और इसके साथ हैवी ज्वेलरी पेयर करना चाहते हैं, तो राउंड शेप का हैवी मांग टीका लगाएं। इसके साथ मोतियों की शीश पट्टी जोड़ें।
सिंपल से लहंगे या साड़ी के ऊपर आप इस तरीके के मोती की ट्रिपल लेयर शीश पट्टी को भी चुन सकती हैं। जिसमें एक छोटा सा मोतियों का मांग टिका दिया हुआ है।
ब्राइड्स के ऊपर इस तरह की डबल लेयर शीश पट्टी भी बहुत खूबसूरत लगती है। जिसमें एक लेयर में चांद डिजाइन है और दूसरे में राउंड शेप दिया हुआ है। साथ में राउंड शेप का ही मांग टीका है।
कुंदन की ज्वेलरी फॉरएवर होती है। ऐसे में वेडिंग में आप कुंदन की राउंड शेप शीश पट्टी लगा सकती है। जिसमें हैवी सा कुंदन का लटकन वाला मांग टीका दिया हुआ है।
अगर आप हैवी शीश पट्टी नहीं लगाना चाहते हैं, तो इस तरीके से हेयर बैंड डिजाइन की शीश पट्टी भी लगा सकती हैं। यह इजी टू वेयर होती है और बहुत खूबसूरत भी लगती है।
आलिया भट्ट की तरह आप इंडो वेस्टर्न ड्रेस पर इस तरह की मोतियों और कुंदन की शीश पट्टी भी लगा सकते हैं, जिसमें ट्रिपल लेयर्स दी हुई है।
ब्राइडल लहंगे के साथ अगर आप ट्रेंडी और स्टाइलिश शीश पट्टी की तलाश में हैं, तो इस तरह की गोल्ड प्लीटेड शीश पट्टी ले सकते हैं, जिसमें राउंड शेप मांग टीका दिया हुआ है।