हैदराबादी बिरयानी तो दुनियाभर में फेमस है लेकिन क्या आप जानती हैं तो हैदराबादी बैंगल्स भी अपनी अलग पहचान रखते है। ऐसे में हम आपके लिए निजामों के शहर का शानदार कलेक्शन लाये हैं।
गोल्ड प्लीटेड नवरत्न कड़ा डिजाइन हैदराबादी बैंगल्स की पॉपुलर डिजाइन है। जहां नग-जरी वर्क के साथ इसे तैयार किये जाते हैं। गोल्ड में ये महंगे होंगे हालांकि आप ड्यूप डिजाइन खरीदें।
पचेली बैंगल्स हैदराबाद के ट्रेडिशनल कड़े हैं,जिन्हें शादी-ब्याह में पहनना जाता है। ये कुंदन-गोल्ड प्लीट से तैयार किये जाते हैं। आप कुछ हैवी ढूंढ रही हैं तो इसे ऑप्शन बना सकती हैं।
एडजस्टबल बैंग्लस रॉयल लुक देते हैं। अगर आप रॉयल लुक पसंद करती हैं तो इसे कैरी करें। आप इसे एडी-एंटीक या फिर रूबी गोल्ड जैसी कई वैरायटी में खरीद सकती हैं।
हैदराबादी जड़ाऊ कड़ा चूड़ियों के साथ शानदार लुक देते हैं। ये आपको चार कड़ों के सेट में मिलेंगे। मल्टीकलर इस बैंगल्स को किसी भी चूड़ी के साथ पहना जा सकता है।
हैदराबादी बैंग्लस की कई वैरायटी मिल जाएंगी,लेकिन इनमें सबसे खास ब्रास-स्टोन कड़ा है। ये जालीदार पैर्टन पर तैयर होते हैं, जिनमें रंग-बिरंगी मोतियों का काम होता है।
बैंगल ब्रेसलेट का ट्रेंड खूब छा रहा है। आप भी कुछ अलग ट्राई करना पसंद करती हैं तो हैवी और जड़ाऊ की जगह ऐसे बैंगल ब्रेसलेट चुनें। ये हाथों की सुदंरता में चार चांद लगाते हैं।