Hindi

राजवाड़ी कंगन लगेंगे फीके,हाथों पर सजाएं ये 8 हैदराबादी कड़ा डिजाइन

Hindi

हैदराबादी कड़ा डिजाइन

हैदराबादी बिरयानी तो दुनियाभर में फेमस है लेकिन क्या आप जानती हैं तो हैदराबादी बैंगल्स भी अपनी अलग पहचान रखते है। ऐसे में हम आपके लिए निजामों के शहर का शानदार कलेक्शन लाये हैं।

Image credits: instagram
Hindi

गोल्ड नवरत्न कड़ा डिजाइन

गोल्ड प्लीटेड नवरत्न कड़ा डिजाइन हैदराबादी बैंगल्स की पॉपुलर डिजाइन है। जहां नग-जरी वर्क के साथ इसे तैयार किये जाते हैं। गोल्ड में ये महंगे होंगे हालांकि आप ड्यूप डिजाइन खरीदें। 

Image credits: instagram
Hindi

हैदराबादी पचेली बैंगल्स

पचेली बैंगल्स हैदराबाद के ट्रेडिशनल कड़े हैं,जिन्हें शादी-ब्याह में पहनना जाता है। ये कुंदन-गोल्ड प्लीट से तैयार किये जाते हैं। आप कुछ हैवी ढूंढ रही हैं तो इसे ऑप्शन बना सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

रूबी गोल्ड हैदराबादी कड़ा

एडजस्टबल बैंग्लस रॉयल लुक देते हैं। अगर आप रॉयल लुक पसंद करती हैं तो इसे कैरी करें। आप इसे एडी-एंटीक या फिर रूबी गोल्ड जैसी कई वैरायटी में खरीद सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

नवरत्न जड़ाऊ कड़ा डिजाइन

हैदराबादी जड़ाऊ कड़ा चूड़ियों के साथ शानदार लुक देते हैं। ये आपको चार कड़ों के सेट में मिलेंगे। मल्टीकलर इस बैंगल्स को किसी भी चूड़ी के साथ पहना जा सकता है। 

Image credits: instagram
Hindi

ब्रास-स्टोन हैदराबादी बैंगल

हैदराबादी बैंग्लस की कई वैरायटी मिल जाएंगी,लेकिन इनमें सबसे खास ब्रास-स्टोन कड़ा है। ये जालीदार पैर्टन पर तैयर होते हैं, जिनमें रंग-बिरंगी मोतियों का काम होता है। 

Image credits: instagram
Hindi

हैदराबादी बैंगल ब्रेसलेट स्टाइल

बैंगल ब्रेसलेट का ट्रेंड खूब छा रहा है। आप भी कुछ अलग ट्राई करना पसंद करती हैं तो हैवी और जड़ाऊ की जगह ऐसे बैंगल ब्रेसलेट चुनें। ये हाथों की सुदंरता में चार चांद लगाते हैं। 

Image credits: instagram

सिर पर पल्लू नहीं सजाएं ये मॉर्डन शीश पट्टी, डिजाइन 1 से बढ़कर 1

पेट की लटकती चर्बी को छुपा देंगे परिणीति चोपड़ा के 8 लहंगे

एंब्रॉयडरी से सिंपल साड़ी में, खूब रंग जमाएंगे ट्रेंडी Striped Blouse

Aishwarya Rai की हेयरस्टाइल से पाएं रॉयल लुक, आसानी से करें ट्राई