सुहाग की शोभा बढ़ाने के लिए बेस्ट चॉइज, खरीदें Patta Mangal Sutra
Other Lifestyle Oct 22 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:instagram
Hindi
पट्टा मंगलसूत्र डिजाइन
जब बात शादी-ब्याह की आती है तो पट्टा मंगलसूत्र के बिना सुहाग अधूरा माना जाता है। अगर आप भी ट्रेडिशनल जूलरी पसंद करती हैं तो इस बार ये मंगलसूत्र जरूर ट्राई करें।
Image credits: instagram
Hindi
गोल्ड प्लीटेड पट्टा मंगलसूत्र
सूर्य आकार के पैडेंट के साथ ये पट्टा मंगलसूत्र खूबसूरत लग रहा हैं। जिसे ब्लैक और गोल्ड मोती चेन संग तैयार किया गया है। वहीं चेन में स्टोन भी लगाए गए हैं।
Image credits: instagram
Hindi
ब्राइडल पट्टा मंगलसूत्र डिजाइन
जल्द दुल्हन बनने वाली हैं तो इस बार धनतेरस पर आप कुछ अलग खरीदते हुए पट्टा मंगलसूत्र चुनें। जहां, चाकोर पैडेंट के साथ फ्लावर डिजाइन दी गई है।
Image credits: instagram
Hindi
मोतीमाला पट्टा मंगलसूत्र
मोतीमाला कभी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होती है। मंगलसूत्र को कुछ अलग लुक देना चाहती हैं मोती माला में आप लॉन्ग पट्टी में घुंघरू वाला पैडेंट खरीदें।
Image credits: instagram
Hindi
मेट थ्री लाइन पट्टा मंगलसूत्र
मेट थ्री लाइन पट्टा मंगलसूत्र में सोने की परत चढ़ी होती है। इस खास थ्री लाइन बीट्स बनाते हैं। आप ट्रेडिशनल जूलरी पसंद करती हैं तो इसे ऑप्शन बनाएं।
Image credits: instagram
Hindi
कॉपर पट्टा मंगलसूत्र
बजट कम हैं तो गोल्ड की बजाय कॉपर में ऐसा पट्टा मंगलसूत्र खरीदें। ऑनलाइन-ऑफलाइन 700-1000 रुपए में मिल जाएंगे। आप इसे मेटल और मोतियों दोनों वैरायटी में खरीद सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
गोल्ड-ब्लैक बीड्स मंगलसूत्र
गोल्ड-ब्लैक बीड्स मंगलसूत्र महिलाओं के लिए खास होता है। जहां बारकी डिजाइन दी जाती है। आप ब्लैक मोतियों का वर्क पसंद करती हैं तो ऐसा पट्टा मंगलसूत्र खरीद सकती हैं।