इस दिवाली यदि आप हैवी झुमके वो भी लाइट वेट वाले कैरी करना चाहती हैं तो इसके भी कई ऑप्शन्स मार्केंट में उपलब्ध हैं। इनकी कीमत भी ज्यादा नहीं बस ये 100-200 रुपए के अंदर मिल जाएंगे।
दिवाली पर आप लाइट वेट वाले व्हाइट कुंदन के झुमके कैरी कर सकतीं हैं। ये दिखने में जितने ग्रैसफुल है उतने ही लुक पर भी खूब जचेंगे।
यदि आप लाइट मोती वाले झुमके पसंद करती हैं, ये भी आसानी से कम कीमत में मार्केट में उपलब्ध हैं। इन झुमकों में मोती की लटकने आपका लुक और खूबसूरत बना देंगी।
दिवाली पर यदि आप अपने लुक को क्लासी बनाना चाहती हैं तो आपके पास झुमर स्टाइल के झुमके पहनने का ऑप्शन है। इन झुमकों में छोटे-छोटे मोतियों को झुमर स्टाइल में सेट किया गया है।
वैसे, दिवाली पर टेम्पल स्टाइल के झुमके भी आप पर खूब जचेंगे। बड़े-छोटे डायमंड और सफेद मोती से सजे ये झुमके आपके लुक को रॉयल बना देंगे।
आपको लंबे झुमके पहनने का शौक है तो इस बार दिवाली पर लटकन वाले क्लासी झुमके ट्राई कर सकतीं हैं। छोटे गोल्डन मोतियों के साथ लटकने आपकी खूबसूरती बढ़ा देंगी।
दीवाली पर आप अपने लुक को सबसे अलग दिखाने के मूड में हैं तो इस बार आप छतरी स्टाइल वाले लाइट वेट झुमके ट्राई करें। कुंदन-मोतियों से सजे दिखने में हैवी लेकिन हैं एकदम हल्के।
दिवाली पर राजसी लुक चाहिए तो मार्केट में रॉयल लुक स्टाइल के लाइट वेट झुमके भी अवेलेबल हैं। इन झुमकों को बारीक मोतियों के साथ बॉक्स स्टाइल में सजाया गया है।