Hindi

सरोजनी-सदर नहीं, दिल्ली की 8 बाजारों में उठाएं दिवाली शॉपिंग का मजा

Hindi

दिल्ली में कहां करें दिवाली शॉपिंग ?

दीपावली आने वाली है। ऐसे में अगर अभी तक आपने शॉपिंग नहीं की है इस बार सरोजनी और सदर बाजार की बजाय दिल्ली के ये होलसेल बाजार घूमें। जहां सामान किफायती दामों में मिलेगा। 

Image credits: social media
Hindi

पंचकुइयां मार्ग, दिल्ली

दिवाली पर फर्नीचर खरीदने की सोच रहे हैं तो पंचकुइयां मार्ग जा सकते हैं। यहां पर आपको फर्नीचर की दुकानें मिल जाएंगी। किफ़ायती दामों पर रॉकिंग सोफा,बेड से लेकर टेबल खरीद सकते हैं। 

Image credits: social media
Hindi

खान मार्केट, दिल्ली

सेलेब्स और ड्रेस का न्यू कलेक्शन चाहिए तो इस बार सरोजनी और सदर बाजार की बजाय खान मार्केट एक्सप्लोर करें। ये दिल्ली की सबसे पुरानी बाजारों में से है जो शानदार आउटफिट के लिए फेसम है।

Image credits: social media
Hindi

ज्वाला हेरी बाजार,दिल्ली

ज्वाला हेरी दिवाली की खरीदारी के लिए एक बेहतरीन जगह है। यहाँ घर की सजावट से लेकर फैशन की चीजें होलचेल रेट में मिलती हैं। यहां पर आपको लाइटिंग से जुड़ी चीजों के कई ऑप्शन मल जाएंगी। 

Image credits: social media
Hindi

उत्तम नगर कुम्हार कॉलोनी

दिवाली पर कपड़ों के साथ साज-सजावट की खरीददारी होती है। यहां पर मिट्टी के बर्तन की ढेरी वैरायटी मिलती हैं। आपको बजट के हिसाब से दीयो,गलमों की शानदार एस्थेटिक वैरायटी मिलेंगी।

Image credits: social media
Hindi

बंजारा बाजार,दिल्ली

बंजारा मार्केट में साल भर भीड़ रहती है। दिवाली पर यहां से आप रसोई के बर्तन, सिरेमिक पॉट, नक्काशीदार बक्से, काउंटर टेबल, बुकशेल्फ जैसी चीजें होलसेल दाम पर खरीद सकते हैं। 

Image credits: social media
Hindi

भागीरथ पैलेस, दिल्ली

दिवाली पर लाइटिंग की खूब खरीददारी होती है। आप घर को बिल्कुल अलग दिखाना चाहते हैं तो भागीरथ पैलेस आ सकते हैं। यहां पर विंटेज झूमर, स्टीमपंक लैंप होलसेल दामों पर मिलते हैं।

Image credits: social media
Hindi

दरीबा कलां, दिल्ली

दीपावली पर लक्ष्मी-गणेश की मूर्ती तो हर कोई खरीदता है। अगर आप भी मूर्तियों की लेटेस्ट डिजाइन बजट में खरीदना चाहते है तो दरीबा कलां आये। 

Image credits: Pinterest
Hindi

लाजपत नगर बाजार,दिल्ली

लाजपत नगर मार्केट में दिवाली के लिए अपने घर को सजाने के लिए आपको जो कुछ भी चाहिए वो सब कुछ है। यहां पर कपड़ों से लेकर जूलरी तक की ढेरों वैरायटी मिल जाएंगी।

Image credits: Pinterest

दिखने में हैवी पर एकदम लाइट वेट हैं 8 झुमके, डिजाइन देखकर आ जाएगा दिल

सुहाग की शोभा बढ़ाने के लिए बेस्ट चॉइज, खरीदें Patta Mangal Sutra

5 मिनट में लगाएं Saree में Fall, ये गलतियां बिगाड़ देंगी डिजाइनर साड़ी

राजवाड़ी कंगन लगेंगे फीके,हाथों पर सजाएं ये 8 हैदराबादी कड़ा डिजाइन