Hindi

Tip-Top बन करें अहोई अष्टमी व्रत, पारिणीति से 8 ब्लाउज डिजाइन चुराएं!

Hindi

नेट एंब्रायडरी फुल स्लीव ब्लाउज

अपनी प्लेन साड़ी के साथ आप ब्लाउज में ऐसा नेट एंब्रायडरी फुल स्लीव ब्लाउज डिजाइन बनवा सकती हैं। इस तरह के स्लीव्स किसी भी साड़ी को बहुत आकर्षक लुक देते हैं।

Image credits: parineeti chopra/instagram
Hindi

ऑफ शोल्डर ग्लैमरस ब्लाउज

इस तरह के ऑफ शोल्डर ग्लैमरस ब्लाउज, साड़ी और लहंगा दोनों के साथ ही खूब जचते हैं। आप अपनी सिंपल साड़ी को स्टाइलिश लुक देने के लिए ब्लाउज का ये डिजाइन चुन सकती हैं।

Image credits: parineeti chopra/instagram
Hindi

प्लंजिंग नेक एंब्लिश्ड ब्लाउज

ब्लाउज में कोई यूनिक डिजाइन देख रही हैं, तो ऐसे प्लंजिंग नेक एंब्लिश्ड ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं। यह आपकी प्लेन साड़ी हो या लहंगा दोनों में जान फूंक देगा।

Image credits: parineeti chopra/instagram
Hindi

कट स्लीव डीप नेक ब्लाउज

अगर ब्लाउज के कट स्लीव बनवाना चाहती हैं, तो ऐसे डीप नेक पैटर्न ट्राई कर सकती हैं। यह आपकी साड़ी की खूबसूरती को दोगुना कर देगा और बोल्ड लुक देगा।

Image credits: parineeti chopra/instagram
Hindi

क्रॉप टॉप स्टाइल फुल स्लीव ब्लाउज

अपनी प्लेन साड़ी को रॉयल लुक देने के लिए आप ऐसे सिंपल फुल स्लीव्स ब्लाउज में बनवा सकती हैं। इसमें आप बहुत खूबसूरत लगेंगी। साथ ही ये कई साड़ियों के साथ आसानी से मैच करेगा।

Image credits: parineeti chopra/instagram
Hindi

सीक्विन वर्क वीनेक ब्लाउज

साड़ी को खूबसूरत लुक देने के लिए आप ऐसे सीक्विन वर्क वीनेक ब्लाउज बनवा सकती हैं। इसके अलावा, स्लीव्स पर कढ़ाई वर्क कराना भी बेस्ट साबित हो सकता है।

Image credits: parineeti chopra/instagram
Hindi

जीरो नेक बनारसी ब्लाउज

अपनी सिंपल साड़ी के साथ मिसमैच ब्लाउज पेयर कर रही हैं, तो जीरो नेक बनारसी ब्लाउज बनवा सकती हैं। यह आपकी सिंपल साड़ी को भी डिजाइनर बना देगा।

Image Credits: parineeti chopra/instagram