एक बार फिर से चूड़ीदार ट्रेंड में है। आप फेस्टिवल सीजन के लिए इस तरह के जरी वर्क स्ट्रैट लेंथ चूड़ीदार चुन सकते हैं। जो कि काफी ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं।
आपको घेरे वाले बेहद सुंदर कढ़ाई वाले सूट देखने को मिल जाएंगे। कोशिश करें इसमें आप कम वर्क वाले पाकिस्तानी स्टाइल सलवार-सूट चुनें। इनको आप कई बार रीयूज कर सकती हैं।
नेकलाइन और घेर को ध्यान में रखकर आप इस तरह का गोटा-पट्टी आइवरी सूट चुन सकती हैं। किनारी डिजाइन के साथ में मैच करके चौड़े डिजाइन की गोटा-पट्टी लेस वाले सूट को पहन सकती हैं।
मॉडर्न स्टाइल सूट पहनना पसंद करती हैं तो लाइनिंग वर्क सिंपल सूट चुन सकती हैं। ऐसे सोबर सूट हर उम्र की महिलाओं पर कमाल लगते हैं। साथ ही ये मल्टी ओकेजन फ्रेंडली रहते हैं।
पैंट-सूट वाले इस खूबसूरत सेट पर एक नजर डाल सकती हैं। इस तरह के सलवार-सूट आपको मार्केट में रेडीमेड देखने को मिल जाएंगे। इनको आप अपने बजट के मुताबिक चुन सकती हैं।
बात अगर लेटेस्ट फैशन की करें तो इसमें ब्राइट कलर वाले ऑर्गेंजा सूट काफी ज्यादा पसंद किया जाने लगा है। आप चाहें तो इसमें डोरी वाला अंगरखा स्टाइल सूट भी बनवा सकती हैं।
आपको कई ब्राइट कलर्स में कलीदार पेस्टल सिल्क सूट देखने को मिल जाएंगे। इस तरह के सूट के साथ में बोहो स्टाइल ज्वेलरी को पहन सकते हैं। देखने में यह लुक काफी स्टाइलिश नजर आएगा।
आजकल प्रिंट डिजाइन यानी जयपुरी और गुजराती स्टाइल सूट काफी ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं। चाहें तो सूट के घेरे और दुपट्टे में फैंसी वर्क वाली गोटा-पट्टी लेस को लगवा सकती हैं।
इस तरह के मोनोक्रॉम शरारा सलवार-सूट आपको मार्केट में रेडीमेड देखने को मिल जाएंगे। इसमें आप अपने बजट के मुताबिक हैवी और लाइट पैटर्न्स चुन सकती हैं।