दिवाली पर बोरिंग से ड्राइंग रूम को दे नया लुक, लगाएं स्टाइलिश पर्दे
Other Lifestyle Oct 22 2024
Author: Deepali Virk Image Credits:social media
Hindi
लाइट वॉल पर लगाएं डार्क पर्दा
अगर आपके ड्राइंग रूम की दीवारें हल्के रंग की है, तो आप यहां पर मेहरून कलर के डार्क पर्दे लगा सकते हैं। इसके साथ कंट्रास्ट में क्रीम कलर का टिशू का पर्दा भी ऐड करें।
Image credits: social media
Hindi
पतला नेट का पर्दा
ड्राइंग रूम को एस्थेटिक लुक देने के लिए आप नेट के पतले पर्दे भी ड्राइंग रूम के दरवाजों पर लगा सकते हैं। इसके साथ मोटे पर्दों का कॉम्बीनेशन सेट करें।
Image credits: social media
Hindi
प्लेन लॉन्ग पर्दा डिजाइन
ड्राइंग रूम में आप इस तरीके का बॉटल ग्रीन कलर का लॉन्ग प्लेन पर्दा भी लगा सकते हैं। यह एकदम रॉयल लुक आपके ड्राइंग रूम को दे सकता है।
Image credits: social media
Hindi
प्रिंटेड पर्दा डिजाइन
प्लेन वाल्स पर इस तरीके का फ्लोरल प्रिंट पर्दा बहुत खूबसूरत लगेंगे। आप व्हाइट बेस में ग्रीन कलर का फ्लोरल प्रिंट पर्दा अपने ड्राइंग रूम की खिड़कियों और दरवाजों पर लगा सकते हैं।
Image credits: social media
Hindi
लेटेस्ट पर्दा डिजाइन
अगर आपकी ड्राइंग रूम का कलर व्हाइट है और उसके साथ आपने पेस्टल कलर का फर्नीचर बनवाया है, तो आप पीच कलर के लॉन्ग पर्दे अपने ड्राइंग रूम के दरवाजों पर लगा सकते हैं।
Image credits: social media
Hindi
डिजिटल प्रिंट पर्दे
घर को मॉडर्न लुक देने के लिए आप इस तरीके के डिजिटल प्रिंट पर्दे भी अपनी बालकनी के दरवाजे और खिड़की पर लगा सकते हैं। इसी से मिलती-जुलती पेंटिंग दीवारों पर लगाएं।
Image credits: social media
Hindi
शेडेड पर्दा डिजाइन
इस तरीके के डबल शेड पर्दे भी आपके घर को मॉडर्न लुक दे सकते हैं। आप लाइट और डार्क ब्राउन का कॉम्बीनेशन बनाकर प्लेन पर्दा बड़ी सी विंडो या डोर पर टांग सकते हैं।