Hindi

दिवाली पर बोरिंग से ड्राइंग रूम को दे नया लुक, लगाएं स्टाइलिश पर्दे

Hindi

लाइट वॉल पर लगाएं डार्क पर्दा

अगर आपके ड्राइंग रूम की दीवारें हल्के रंग की है, तो आप यहां पर मेहरून कलर के डार्क पर्दे लगा सकते हैं। इसके साथ कंट्रास्ट में क्रीम कलर का टिशू का पर्दा भी ऐड करें।

Image credits: social media
Hindi

पतला नेट का पर्दा

ड्राइंग रूम को एस्थेटिक लुक देने के लिए आप नेट के पतले पर्दे भी ड्राइंग रूम के दरवाजों पर लगा सकते हैं। इसके साथ मोटे पर्दों का कॉम्बीनेशन सेट करें।

Image credits: social media
Hindi

प्लेन लॉन्ग पर्दा डिजाइन

ड्राइंग रूम में आप इस तरीके का बॉटल ग्रीन कलर का लॉन्ग प्लेन पर्दा भी लगा सकते हैं। यह एकदम रॉयल लुक आपके ड्राइंग रूम को दे सकता है।

Image credits: social media
Hindi

प्रिंटेड पर्दा डिजाइन

प्लेन वाल्स पर इस तरीके का फ्लोरल प्रिंट पर्दा बहुत खूबसूरत लगेंगे। आप व्हाइट बेस में ग्रीन कलर का फ्लोरल प्रिंट पर्दा अपने ड्राइंग रूम की खिड़कियों और दरवाजों पर लगा सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

लेटेस्ट पर्दा डिजाइन

अगर आपकी ड्राइंग रूम का कलर व्हाइट है और उसके साथ आपने पेस्टल कलर का फर्नीचर बनवाया है, तो आप पीच कलर के लॉन्ग पर्दे अपने ड्राइंग रूम के दरवाजों पर लगा सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

डिजिटल प्रिंट पर्दे

घर को मॉडर्न लुक देने के लिए आप इस तरीके के डिजिटल प्रिंट पर्दे भी अपनी बालकनी के दरवाजे और खिड़की पर लगा सकते हैं। इसी से मिलती-जुलती पेंटिंग दीवारों पर लगाएं।

Image credits: social media
Hindi

शेडेड पर्दा डिजाइन

इस तरीके के डबल शेड पर्दे भी आपके घर को मॉडर्न लुक दे सकते हैं। आप लाइट और डार्क ब्राउन का कॉम्बीनेशन बनाकर प्लेन पर्दा बड़ी सी विंडो या डोर पर टांग सकते हैं।

Image credits: social media

नहीं दिखेगी चर्बी, साड़ी-सूट से परे दिवाली पर चुनें Indo Western Dress

ग्रेसफुल लगेगा फिगर+उम्र, Aditi Ravi से चुनें 10 Gorgeous Salwar Suits

स्टाइल और गर्माहट रहेगी बरकरार, सर्दियों में पहनें ये 8 फैब्रिक्स

Tip-Top बन करें अहोई अष्टमी व्रत, पारिणीति से 8 ब्लाउज डिजाइन चुराएं!