कांच के बर्तन से आसानी से साफ होंगे दाग, ये 5 टिप्स से चमकेंगे क्रॉकरी

Published : Aug 30, 2025, 07:00 AM IST
Easy tips to clean stains from glass utensils without scratches

सार

How to Clean Glass Utensils: कांच के बर्तनों का एक बार इस्तेमाल करने से उसपर दाग लग जाती है, ऐसे में लगातार इस्तेमाल करने से गंदगी जाम जाती है। इस लेख में हम आपके साथ कांच के बर्तन साफ करने के 5 टिप्स शेयर करेंगे।

Home Remedies to Clean Glass Utensils: कांच के बर्तन दिखने में आकर्षक और स्टाइलिश होते हैं, लेकिन उन पर बहुत जल्दी दाग, धब्बे और पानी के निशान जम जाते हैं। खासकर चाय, कॉफी, मसालेदार सब्जियां या हार्ड वाटर की वजह से कांच की क्रॉकरी अपनी असली चमक खोने लगती है। कांच के बर्तनों में एक बार दाग लगने के बाद  अपनी चमक खो देते हैं, जिसके बाद उसे इस्तेमाल करने का मन नहीं करता है। ऐसे में अक्सर लोग इन बर्तनों की सफाई के लिए बाजार के महंगे क्लीनर से साफ करते हैं, लेकिन आपको बता दें कि आप घर पर ही मौजूद चीजों की मदद से कांच के बर्तनों को फिर से नया जैसा चमका सकते हैं।

कांच के बर्तनों से दाग साफ कर कैसे बनाएं उन्हें फिर से नया (Easy Tips to Cean Stains From Glass Utensils Without Scratches) 

बेकिंग सोडा से हटेगा जिद्दी दाग

कांच पर लगे चाय और कॉफी के निशान सबसे मुश्किल होते हैं। उन्हें सामान्य डिटर्जेंट से साफ करना हमेशा आसान नहीं होता। ऐसे समय बेकिंग सोडा बेहद कारगर साबित होता है। थोड़े गीले कपड़े या स्पंज पर बेकिंग सोडा लगाकर दाग वाले हिस्से को हल्के हाथों से रगड़ें। कुछ ही देर में दाग हल्का पड़ जाएगा और लगातार इसी तरह से सफाई करते रहने से दाग पूरी तरह गायब हो जाएगा।

नींबू और नमक का कमाल

अगर कांच पर तेल या चिकनाई का दाग है तो नींबू और नमक से बेहतर कुछ नहीं। नींबू की खटास और नमक की दरदराहट मिलकर एक नेचुरल क्लीनिंग एजेंट का काम करती है। नींबू को आधा काटकर उस पर नमक छिड़कें और बर्तन पर रगड़ें। इसके बाद गुनगुने पानी से धोकर कांच के बर्तनों को साफ कर लें।

इसे भी पढ़ें- काले पड़े कांसे के बर्तन चमकेंगे सोने से नए, सफाई के ये 3 जबरदस्त हैक करेंगे काम आसान

सिरके से मिलेगी असली चमक

साधारण दाग तो डिटर्जेंट से साफ हो जाते हैं, लेकिन कई बार क्रॉकरी पर धुंधलापन या पानी के दाग रह जाते हैं। इन्हें हटाने के लिए सिरका सबसे अच्छा उपाय है। एक कटोरी पानी में थोड़ा-सा सिरका मिलाकर बर्तन धोएं और फिर साफ कपड़े से पोंछ दें। सिरका न केवल दाग हटाता है, बल्कि कांच को नई जैसी चमक भी देता है।

टूथपेस्ट का इस्तेमाल

घर में मौजूद साधारण टूथपेस्ट भी कांच की सफाई में काम आता है। टूथपेस्ट में मौजूद क्लीनिंग एजेंट कांच के बर्तनों पर जमे धब्बों को हटाने में मदद करता है। थोड़ा-सा टूथपेस्ट दाग पर लगाकर ब्रश या स्पंज से रगड़ें और धो लें। इससे बर्तन फिर से साफ और चमकदार हो जाएगी।

इसे भी पढ़ें- एक दीया से चमक उठेंगें तांबे के बर्तन, इन 3 तरीकों से करें साफ

गुनगुने पानी से धोएं

कांच के बर्तनों को धोते समय हमेशा गुनगुने पानी का इस्तेमाल करना चाहिए। यह न केवल दाग हटाने में मदद करता है, बल्कि डिटर्जेंट को भी अच्छे से घुलने देता है। धोने के बाद बर्तनों को खुली हवा में सूखने दें या साफ कपड़े से पोंछ लें, इससे उन पर पानी के निशान नहीं रहेंगे।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

हैंगिंग होम डेकोर 7 आइटम, 200Rs में बदले घर की वाइब
Waterfall Hairstyle: 6 वॉटरफॉल हेयरस्टाइल इस क्रिसमस ईव करें ट्राय