एल्युमिनियम फॉयल से करें काले कपड़ों की क्लीनिंग, नहीं चिपकेंगे सफेद रुए

काले कपड़ों पर चिपके सफेद रुए से हैं परेशान? जानिए एल्युमिनियम फॉयल कैसे इस समस्या का समाधान कर सकता है और आपके कपड़ों को फिर से नया बना सकता है।

लाइफस्टाइल डेस्क: कपड़े धोना बहुत टफ टास्क होता है। सफेद कपड़ों में कई बार रंग लग जाते हैं, तो काले कपड़ों में सफेद लिंट चिपक जाते हैं, जो पहनने पर बहुत ही गंदे लगते हैं। ऐसे में काले कपड़ों को ज्यादातर लोग ड्राई क्लीन करवाते हैं, लेकिन ड्राई क्लीन करवाना बहुत महंगा पड़ सकता है। ऐसे में हम आपको बताते हैं एक आसान तरीका जिससे आप अपने काले कपड़ों को एकदम नया जैसा साफ कर सकते हैं और सफेद रुए चिपकने की झंझट से भी बच सकते हैं। इसके लिए बस आपको चाहिए छोटा सा एल्युमिनियम फॉयल का टुकड़ा। जी हां, एल्युमिनियम फॉयल से आप किस तरीके से अपने काले कपड़ों को साफ कर सकते हैं आइए हम आपको बताते हैं।

एल्युमिनियम फॉयल से करें काले कपड़ों की सफाई

Latest Videos

अगर आपके कपड़ों में भी सफेद रुए चिपक जाते हैं, तो अगली बार इन्हें साफ करने के लिए आप वाशिंग मशीन में काले कपड़ों के साथ एक एल्युमिनियम फॉयल की बॉल बनाकर डाल दें। अगर काले कपड़े ज्यादा हैं, तो आप इसमें दो से तीन एल्युमिनियम फॉयल की बॉल्स बनाकर भी डाल सकते हैं। इसके बाद लिक्विड डिटर्जेंट वाशिंग मशीन में डालें और इसे नॉर्मल कपड़ों की तरह धो दें। आप देखेंगे कि एल्युमिनियम फॉयल के कारण काले कपड़ों में सफेद लिंट के धागे नहीं चिपकेंगे। इंस्टाग्राम पर virtualdiva.official नाम से बने पेज पर यह वायरल हैक शेयर किया गया है, जिसे आप भी ट्राई कर सकते हैं।

 

 

काले कपड़े धोने के लिए अपनाएं ये तरीका

काले कपड़ों को हमेशा सफेद या अन्य रंग के कपड़ों से अलग धोना चाहिए, इससे उसमें सफेद लिंट के धागे नहीं चिपकते हैं और काले कपड़ों का रंग भी दूसरे कपड़ों में नहीं लगता है। इसके अलावा काले कपड़े अगर आप पहली बार धो रहे हैं, तो उसे कुछ देर के लिए नमक के पानी में भिगोकर रखें। इससे उसका रंग मजबूत हो जाता है। काले कपड़ों को आप उल्टा करके धोएंगे, तो इसका रंग फेड नहीं होता है। काले कपड़ों को हमेशा छाव और हवादार जगह में सुखना चाहिए।

और पढे़ं- दाल-चावल में पड़ गए हैं काले कीड़े, इन ट्रिक्स से आसानी से करें साफ

Share this article
click me!

Latest Videos

Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
Year Ender 2024: Modi की हैट्रिक से केजरीवाल-सोरेन के जेल तक, 12 माह ऐसे रहे खास
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
Bihar Hajipur में गजब कारनामा! Male Teacher Pregnant, मिल गई Maternity Leave