
आजकल बालों का जल्दी सफेद होना एक आम समस्या बन गई है। बदलती लाइफस्टाइल, स्ट्रेस, अनहेल्दी डाइट और पॉलूशन की वजह से कम उम्र में ही बाल सफेद होने लगते हैं। ऐसे में लोग तुरंत हेयर डाई और केमिकल वाले कलर्स का सहारा लेते हैं। ये प्रोडक्ट्स बालों को काला तो दिखाते हैं, लेकिन लंबे समय में बालों की नैचुरल शाइन छीन लेते हैं, उन्हें रूखा, बेजान और डैमेज कर देते हैं। लेकिन अगर आप नेचुरल और सुरक्षित तरीका चाहते हैं तो देसी नुस्खा चाय पत्ती सबसे असरदार ट्रिक है। यह न सिर्फ बालों को डार्क शेड देती है बल्कि स्कैल्प की हेल्थ को भी सुधारती है। इसके इस्तेमाल से बाल मजबूत, मुलायम और शाइनी हो जाते हैं। यानि अब आपको महंगी डाई पर पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है। सिंपल सी चाय पत्ती से ही आप बिना डाई हर बाल को काला और हेल्दी बना सकती हैं।
चाय पत्ती में टैनिन्स (Tannins) और एंटीऑक्सीडेंट्स मौजूद होते हैं जो नेचुरली बालों को डार्क टोन देते हैं। यह न सिर्फ सफेद बालों को काला बनाती है बल्कि स्कैल्प की हेल्थ भी सुधारती है।
और पढ़ें - नवरात्रि व्रत में खाएं सिर्फ ये 4 चीजें, होगा डबल वेट लॉस
और पढ़ें - मास्क या स्क्रबिंग से नहीं, डॉ. माधुरी से जानें पोर्स ठीक करने के आसान ट्रिक