Balcony Container Gardening: 4 स्टेप में करें कंटेनर गार्डनिंग, वर्टिकल बालकनी ऐसे सजाएं

Published : Aug 11, 2025, 03:40 PM IST
Balcony Container Gardening

सार

बालकनी कंटेनर गार्डनिंग में थोड़ी मेहनत और सही डिजाइन आइडियाज से आप अपने छोटे से स्पेस को ग्रीन ओएसिस में बदल सकते हैं। यह न सिर्फ घर को खूबसूरत बनाएगा बल्कि आपको मानसिक शांति और ताजी हवा भी देगा।

शहरों में रहते हुए अपने घर में हरा-भरा कोना पाना अब सपना नहीं रहा है। छोटी सी बालकनी में भी आप खूबसूरत कंटेनर गार्डन बना सकते हैं, जहां हरियाली, फूलों की खुशबू और ताजी हवा आपको दिनभर फ्रेश रखेगी। कंटेनर गार्डनिंग न सिर्फ जगह बचाती है बल्कि आपको अपनी पसंद के पौधे लगाने की पूरी आजादी देती है। सही प्लानिंग, कंटेनर का सिलेक्शन और डिजाइनिंग आइडियाज से आप अपनी बालकनी को एक मिनी गार्डन में बदल सकते हैं।

स्पेस का प्रॉपर एनालिसिस करें 

कंटेनर गार्डनिंग शुरू करने से पहले बालकनी का साइज, सूरज की रोशनी की दिशा और हवा का फ्लो समझना जरूरी है। साउथ-फेसिंग बालकनी में ज्यादा धूप आती है, तो सब्जियां, हर्ब्स और फ्लावर प्लांट अच्छे रहेंगे। वहीं नॉर्थ-फेसिंग बालकनी में कम धूप वाले पौधे जैसे स्नेक प्लांट, फर्न, मनी प्लांट लगाने बेस्ट रहेंगे। छोटे गार्डन डेकोर जैसे मिनी बर्डहाउस, विंड चाइम और स्टोन आर्ट डाल सकते हैं।

और पढ़ें -  मौसम कोई भी हो, सालभर घूमें भारत के टॉप-10 टूरिस्ट डेस्टिनेशन

कंटेनर का सही सिलेक्शन करें 

कंटेनर, बालकनी गार्डनिंग की जान है। इसके लिए आप टेराकोटा पॉट चुनें जो क्लासिक लुक देते हैं और हवा-पानी का बैलेंस अच्छा रहता है। या फिर हल्के और सस्ते प्लास्टिक पॉट चुनें, जिनमें ड्रेनेज होल जरूर होना चाहिए। ट्रेलिंग प्लांट्स के लिए हैंगिंग बास्केट परफेक्ट है। वहीं स्पेस बचाने के लिए वर्टिकल प्लांटर्स में वॉल-माउंटेड डिजाइन बेस्ट हैं। हल्की और नमी-धारण वाली पॉटिंग मिक्स यूज करें। ऑर्गैनिक कंपोस्ट डालें ताकि पौधे हेल्दी रहें।

प्लांट सिलेक्शन स्मार्टली करें 

छोटे स्पेस में ज्यादा इफेक्ट के लिए ऐसे पौधे चुनें जो अलग-अलग लेवल पर ग्रीनरी दें। इसके लिए आप टॉप लेवल (हैंगिंग) जैसे पेटूनिया, मनी प्लांट, स्पाइडर प्लांट चुनें। साथ में मिड लेवल (टेबल या रेलिंग) के लिए रोजमेरी, तुलसी, गुलदाउदी चुनें। वहीं लो लेवल (फ्लोर पॉट्स) पर एलोवेरा, पाम, रबर प्लांट परफेक्ट चॉइस है। महीने में एक बार पौधों को प्रून करें। समय-समय पर फर्टिलाइजर डालें।

और पढ़ें - गर्मियों में न पत्ते सूखेंगे न मुरझाएंगे, ऐसे रखें पौधों का ख्याल और पाएं हरियाली 

वर्टिकल गार्डनिंग का मैजिक 

अगर बालकनी छोटी है, तो दीवारों का इस्तेमाल करें। यहां आप वर्टिकल प्लांटर्स, वॉल हैंगिंग पॉट्स और रेलिंग प्लांटर्स चुनें। इससे ग्राउंड स्पेस फ्री रहेगा और बालकनी भी स्टाइलिश लगेगी। साथ ही रंग और डिजाइन में क्रिएटिविटी पॉट्स को पेंट करें, अलग-अलग साइज और शेप के कंटेनर मिक्स करें। कंटेनर को वुडन स्टैंड या मेटल फ्रेम पर रखें ताकि लेयर्ड लुक आए।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

सर्दियों में हर बार जम जाता है नारियल तेल? ये 4 स्मार्ट ट्रिक्स सेकंडों में बना देंगी लिक्विड
दिखने में एक पर आसामान जमीन का है फर्क, जानें बांधनी और चुनरी प्रिंट में अंतर