Dhoti Salwar Suit Designs: 6 मॉडर्न धोती सलवार सूट डिजाइन, शादी बाद 1st जन्माष्टमी करें ट्राय

Published : Aug 11, 2025, 01:54 PM IST
Punjabi Dhoti Salwar Suit Party Wear Ideas

सार

पंजाबी धोती सलवार सूट, ट्रेडिशनल और मॉडर्न लुक का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है, जो पार्टी, फेस्टिव और वेडिंग फंक्शन्स में स्टाइलिश दिखाते हैं। यहां देखें हर मौके के लिए ग्लैमरस सूट डिजाइंस।

Party Wear Dhoti Salwar Ideas: पंजाबी फैशन हमेशा से रंग-बिरंगा, कम्फर्टेबल और स्टाइलिश माना जाता है। वहीं जब बात पार्टी वियर की आती है, तो पंजाबी धोती सलवार सूट का नाम सबसे पहले लिया जाता है। यह आउटफिट न सिर्फ एथनिक टच देता है बल्कि मॉडर्न लुक के साथ फेस्टिव वाइब भी बढ़ा देता है। धोती सलवार का फ्लेयर्ड और ड्रेप्ड पैटर्न पैरों को एक यूनिक सिल्हूट देता है, जो लंबे समय तक ट्रेंड में रहने वाला है। पार्टी हो, शादी का फंक्शन या त्यौहार, पंजाबी धोती सलवार सूट हर मौके पर आपकी स्टाइल को एक नया ट्विस्ट देता है।

धोती सलवार विद केप स्टाइल कुर्ती 

फ्यूजन लुक पसंद करने वालों के लिए केप स्टाइल कुर्ती और धोती सलवार का कॉम्बिनेशन कमाल का है। इसमें आप शॉर्ट कुर्ती के ऊपर शियर या हेवी वर्क वाला लॉन्ग केप डाल सकती हैं। यह आउटफिट पार्टी में सबसे अलग नजर आएगा और फोटो फ्रेंडली भी रहेगा।

और पढ़ें -  लहंगा पर दुपट्टा कैसे पहनें? ट्राई करें 5 मॉडर्न ड्रेपिंग आइडियाज

हैवी गोटा-पट्टी वर्क धोती सलवार सूट 

गोटा-पट्टी वर्क नॉर्थ इंडियन फेस्टिव फैशन का अहम हिस्सा है। हैवी गोटा-पट्टी वर्क वाली धोती सलवार और कुर्ती शादी या बड़े फंक्शन्स में पहनने के लिए परफेक्ट है। गोल्डन या सिल्वर गोटा वर्क ब्राइट कलर्स जैसे मैरून, पिंक, येलो पर बेहद खूबसूरत लगता है।

धोती सलवार विद पफ स्लीव कुर्ती 

पफ स्लीव कुर्ती धोती सलवार के साथ एक विंटेज-टच देता है। यह खासकर उन महिलाओं के लिए है जो रेट्रो और ट्रेडिशनल का मिक्स लुक चाहती हैं। पफ स्लीव कुर्ती को ब्राइट कलर्स या फ्लोरल प्रिंट्स में चुनें और ओपन हेयर के साथ पहनें।

और पढ़ें -  ना सिलाई ना फिटिंग की टेंशन, राखी पर खरीदें रेडीमेड अनारकली-दुपट्टा सेट

प्रिंटेड धोती सलवार विद प्लेन कुर्ती 

डे-टाइम पार्टियों या हल्के फंक्शन्स के लिए प्रिंटेड धोती सलवार परफेक्ट है। इसे सॉलिड कलर की प्लेन कुर्ती के साथ पेयर करें ताकि बैलेंस बना रहे। फ्लोरल प्रिंट्स खासकर समर पार्टीज के लिए बेस्ट हैं। इसके साथ हल्के झुमके और फ्लैट फुटवियर अच्छा लगता है।

सिल्क फैब्रिक पंजाबी धोती सलवार सूट 

अगर आपको पार्टी में रॉयल और ग्रैंड लुक चाहिए तो सिल्क फैब्रिक में धोती सलवार सूट चुनें। सिल्क का शाइन और टेक्सचर खुद ही आउटफिट को फेस्टिव बना देता है। इसे हेवी चोकर नेकलेस और हील्स के साथ पहनकर लुक को और एलिगेंट बनाया जा सकता है।

और पढ़ें - सिंपल चोटी का करें मेकओवर, रक्षाबंधन पर ट्राय करें 5 ब्राइडल

असिमेट्रिक कुर्ती के साथ धोती सलवार 

असिमेट्रिक कुर्ती यानी जो एक साइड से लंबी और दूसरी से छोटी हो, यह स्टाइल धोती सलवार के साथ पहनने पर बहुत मॉडर्न और ट्रेंडी दिखता है। खासकर पार्टी में यह आपको बाकी से अलग और फैशन-फॉरवर्ड दिखाता है। इसके साथ स्टिलेटो हील्स और क्लच बैग कैरी करें।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

डिग्री कॉलेज की प्रोफेसर की शालीनता के होंगे चर्चे, पहनें 6 शर्ट ब्लाउज
दीपिका की तरह पहनें पटोला दुपट्टा, प्लेन कुर्ते की दोगुनी हो जाएगी शान