Rakhi Special Hairstyle for Long Hair: रक्षाबंधन पर जब आप खास ब्राइडल कपड़ों में सजती हैं, तो आपकी हेयरस्टाइल भी उतनी ही खास होनी चाहिए। ये 5 ब्राइडल चोटी स्टाइल्स आसान भी हैं और स्टनिंग भी। जो परफेक्ट फोटो रेडी लुक बनेंगे।
रक्षाबंधन का त्योहार सिर्फ भाई-बहन के प्यार का प्रतीक नहीं, बल्कि लुक को संवारने का एक शानदार मौका है। खासकर जब आपकी नई-नई शादी हुई हों, तो हर कोई आपसे खास लुक की उम्मीद करता है और इसमें सबसे अहम रोल आपकी हेयरस्टाइल निभाती है। बालों को सिर्फ बांधना ही काफी नहीं, उन्हें शानदार टच देकर त्योहार के मूड में लाना जरूरी है। अब वही पुरानी सिंपल चोटी छोड़िए, बल्कि उसे क्रिएटिव मेकओवर देकर अपने लुक को सेलिब्रिटी जैसा खास बनाइए। इस रक्षाबंधन, आप भी ट्राय करें ये 5 आसान लेकिन ब्राइडल फिनिश वाली हेयरस्टाइल्स, जो आपके लुक में जोड़ेंगी नया ग्लैम।
फिशटेल ब्रैड विद गजरा ट्विस्ट
फिशटेल ब्रैड आजकल ब्राइडल हेयरस्टाइल्स में सबसे ज्यादा ट्रेंड कर रही है। आप इसे सिर के पीछे से स्टार्ट करें और एंड में हल्का लूज लुक दें। चोटी के चारों ओर गोल सफेद गजरा लपेटें या चोटी के साथ-साथ हल्का गजरे का ट्रेल जोड़ें। सूट या साड़ी के साथ ये एक बेस्ट चॉइस बनेगा।
और पढ़ें - हरतालिका तीज पर पहनें कियारा जैसी साड़ी, सैयां जी की नहीं हटेगी नजर

जुड़ा-टू-ब्रैड हेयरस्टाइल
अगर आप क्लासिक लुक चाहती हैं तो हेयर बन से स्टार्ट करके उसे ब्रैड में कन्वर्ट करें। सामने से फ्रेंच ब्रैड करके पीछे हल्का पफ बनाएं, फिर नीचे लंबी ब्रैड छोड़ें। ब्रैड के बीच-बीच में पर्ल पिन्स या गोल्डन बीड्स लगाएं। लॉन्ग झुमके और मांगटीका के साथ परफेक्ट ब्राइडल इफेक्ट मिलेगा।

रोज बन विथ कलर एक्सेंट्स
इसमें मैसी बन बनाकर उसे रोज सजाते हैं। आप चाहें तो हल्के पिंक या रेड शेड के हेयर एक्सटेंशन भी मिक्स कर सकती हैं। यंग लेडीज जो थोड़ा मॉडर्न और फन लुक चाहती हैं उनके लिए ये बेस्ट। साथ ही यह हेयरस्टाइल फोटो में बेहद खूबसूरत दिखती है।

बबल ब्रैड विद ट्रेडिशनल डेकोरेशन
चोटी को रबर बैंड से बबल शेप में डिवाइड किया जाता है और हर बबल के बीच में आप कुंदन या गोल्डन बिंदी चिपका सकती हैं। रक्षाबंधन की नाइट पार्टी या पारिवारिक डिनर के लिए ये स्टाइल कमाल का लगेगा।
और पढ़ें - भैया भी लेगा बलैया, रक्षाबंधन पर पहनें सुरवीन चावला से 5 सूट डिजाइंस

हेयर ज्वेलरी वाला स्लीक बन
लो बना बनाकर उसमें हेयर चेन या हेयर नेकलेस अटैच करें। यह हेयरस्टाइल बेहद रॉयल और सोबर लगती है। आप साड़ी या हेवी अनारकली के साथ स्लीक बन को बना सकती हैं। बीच में सिंपल बिंदी पैटर्न या मंगलसूत्र से इंस्पायर्ड हेयर चेन जोड़ें।
