गर्मी में जगह-जगह हो जाती है लाल चींटी, तो अपनाएं ये तीन नुस्खे, चुटकियों में घर से दूर हो जाएंगे चीटियां

गर्मी के मौसम में चीटियां अपने बिलों से बाहर निकल कर ठंडी जगह पर घर बना लेती हैं और खासकर किचन और घर में ठंडी जगह पर घुस जाती है। ऐसे में इससे कैसे बचा जाए आइए हम आपको बताते हैं।

लाइफस्टाइल डेस्क: छोटी सी चींटी पूरे घर में बवाल मचा सकती है और नाक में दम कर सकती है। जी हां, खासकर गर्मी के दिनों में कोई चीज जरा सी भी जमीन पर गिर जाए या कहीं पर ठंडक ही क्यों ना हो यहां पर चीटियां घर बना लेती हैं। खासकर लाल चीटियां तो जानलेवा होती है, अगर यह काट लें तो इससे बड़े-बड़े फफोले पड़ जाते हैं। ऐसे में अक्सर लोगों का सवाल रहता है कि क्या कोई ऐसा तरीका है जिससे हम घर में आई चीटियों को भगा सके? तो चलिए आज हम आपको बताते तीन ऐसे घरेलू नुस्खे जिससे आप चींटियों से चुटकियों में छुटकारा पा सकते हैं।

चीनी से भगाएं चींटी

Latest Videos

जी हां, सही पढ़ा आपने अगर आप चीटियों को भगाना चाहते हैं, तो इसके लिए चीनी का इस्तेमाल कर सकते हैं। एक कप पानी में एक चम्मच बोरेक्स पाउडर और दो चम्मच चीनी डालकर अच्छी तरह से मिला लें। अब कॉटन बॉल को चीनी और बोरेक्स पाउडर वाले पानी के मिश्रण में डुबोएं और इसे एक प्लेट में रख दें। इस प्लेट को उस जगह रखें जहां पर चीटियां आती है। इस तरीके से घर की सारी चीटियां उस प्लेट में आ जाएंगी और आप इसे फेंक दें।

साबुन की पानी का करें इस्तेमाल

साबुन के पानी से भी चींटियों को भगाया जा सकता है। इसके लिए आप पानी में साबुन या लिक्विड सोप मिलकर एक लिक्विड बना लें। अब एक स्प्रे बोतल में इसे भरकर इसे वहां स्प्रे कर दें जहां पर चीटियां आती है। ऐसा करने से चीटियां उस जगह से भाग जाती है।

चीटियों को जल्दी भगाएगी हल्दी

अगर आपके घर में लाल चीटियां हो रही है, तो उन्हें भगाने के लिए आप हल्दी पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं। हल्दी पाउडर में ऐसी सुगंध होती है, जिससे चीटियां दूर भाग जाती है। इसके लिए जिस जगह पर चींटी हो रही है वहां पर डायरेक्ट हल्दी पाउडर छिड़क दें और कुछ ही समय में चीटियां मर जाएगी या वहां से भाग जाएंगी।

ध्यान रखने योग्य बातें

अगर आप चाहते हैं कि आपके घर में या किचन में चीटियों का घर ना बने, तो नियमित रूप से सफाई करें। किचन स्लैब पर गंदगी ना छोड़े। बहुत ज्यादा बर्तन सिंक में जमा न होने दें, उन्हें समय पर साफ करते रहे और खाने या मीठे चीज को किसी एयरटाइट कंटेनर में ही रखें, इससे चीटियां किचन से दूर रहती हैं।

और पढ़ें- अल्फांसो से लेकर दशहरी तक भारत के ये 8 आम है World Famous

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद