Hindi

अल्फांसो से लेकर दशहरी तक भारत के ये 8 आम है World Famous

Hindi

बादामी आम

बादामी आम सबसे ज्यादा मशहूर आमों में से एक है, जो अंडाकार और हल्का पीला-नारंगी छिलके का होता है। यह बादामी आम मलाईदार, मीठा और बहुत रसीला होता है।

Image credits: social media
Hindi

अल्फांसो

अल्फांसो (हापुस) को आमों का राजा कहते है। यह अपने मीठे स्वाद, बनावट और सुनहरे नारंगी रंग के लिए फेमस है। यह महाराष्ट्र के रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग और कोंकण क्षेत्र में उगाए जाते हैं।

Image credits: social media
Hindi

दशहरी आम

दशहरी आम मूल रूप से उत्तर प्रदेश में उगाए जाते हैं। ये आम बहुत ही मीठे और रसदार होते हैं। यह थोड़े रेशेदार होते हैं इसलिए इसमें फाइबर की मात्रा ज्यादा होती है।

Image credits: social media
Hindi

लंगड़ा आम

उत्तर प्रदेश में ही लंगड़ा आम की पैदावार भी बहुत ज्यादा होती है। ये अनोखे मीठे और तीखे स्वाद के लिए जाना जाता है। इसमें रेशा रहित पल्प होता है। पकने पर भी ये हरे रंग के होते हैं।

Image credits: social media
Hindi

केसर आम

केसर आम केसर की तरह ही बहुत सुगंधित और रंगीन होता है। यह मूल रूप से गुजरात में उगाए जाते हैं। यह अपनी चिकनी बनावट और फाइबर रहित बनावट के लिए फेमस होते हैं।

Image credits: social media
Hindi

तोता परी आम

तोता परी आम को बंगानपल्ली नाम से जाना जाता है। यह मूल रूप से आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु में उगाए जाते हैं। यह थोड़े लंबे होते हैं इनका खट्टा और मीठा स्वाद बहुत मजेदार होता है।

Image credits: social media
Hindi

नीलम आम

नीलम आम आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और कर्नाटक में उगाए जाते हैं। यह मीठे और तीखे स्वाद वाले छोटे आकार के होते हैं। इसका गूदा सख्त होता है जिसका इस्तेमाल जैम और मिठाई बनाने में होता है।

Image credits: social media
Hindi

बॉम्बे ग्रीन आम

बॉम्बे ग्रीन आम को मालदा नाम से भी जाना जाता है। इसकी खेती मूल रूप से पश्चिम बंगाल में होती है। इसका रंग हल्का हरा होता है और स्वाद मीठा और हल्का सा तीखा होता है। 

Image credits: social media

चिकन को छोड़ सब करेंगे इसकी डिमांड, जब बनाएंगी सबका फेवरेट पसंदा पनीर

जिद्दी चर्बी हो जाएगी मेल्ट, Cauliflower Rice बनाएं और खाएं

गर्मी में रग-रग को तरोताजा कर देगा ये मोहब्बत का शरबत

Chhattisgarhi Cuisine खाकर आ जाएगा मजा, चखें यहां की फेमस 6 भाजी