घर में छिपकली और चूहों से परेशान हैं? फिटकरी और मेंथॉल का ये घरेलू नुस्खा आजमाएं। जानिए कैसे बनाएं ये आसान और असरदार उपाय।
गर्मियों के शुरुआत के साथ ही घर में छिपकलियां भी बढ़ने लगती है। अगर आप भी अपने किचन, हॉल और बेडरूम में चूहे और छिपकलियों से परेशान हैं, तो आज हम आपको एक असरदार उपाय बताएंगे। फिटकरी और मेंथॉल के मिश्रण से आप लंबे समय के लिए चूहे और छिपकलियों से छुटकारा पा सकते हैं। चूहे और छिपकली न सिर्फ आपके घर के सामान को नुकसान पहुंचाते हैं, बल्कि ये अगर आपके भोजन को जूठा कर ले तो ये आपके हेल्थ के लिए नुकसानदायक हो सकता है। ऐसे में अगर आप चूहे और छिपकलियों से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो आज के इस फिटकरी और मेनथॉल के उपाय को फॉलो करें और छिपकली एवं चूहों से छुटकारा पाएं।
कैसे काम करता है ये उपाय?
फिटकरी और मेंथॉल दोनों में तेज गंध और एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो छिपकलियों और चूहों को घर से दूर रखने में मदद करते हैं। इनकी गंध से ये कीट-पतंगे और छोटे जीव असहज महसूस करते हैं और घर में टिक नहीं पाते।