
DIY lamp from broken mud pot: गर्मियों के दिनों में अधिकतर घरों में मटके का इस्तेमाल होता है। लेकिन कुछ समय बाद यह मटके खराब हो जाते हैं, जिसमें पानी भी ठंडा नहीं होता है या तो यह चटक जाते हैं। जिसकी वजह से हमें इन्हें फेंकना पड़ता है, लेकिन अब आपको पुराने मटको को फेंकने की जरूरत नहीं है, क्योंकि हम आपको बताते हैं एक ऐसा तरीका जिससे आप अपने पुराने मटके का इस्तेमाल करके एक खूबसूरत सा होम डेकोर लैंप बना सकते हैं, फिर इसे अपने ड्राइंग रूम, बेडरूम या स्टडी रूम में भी लगा सकते हैं।
पुराने मटके से बनाएं DIY लैंप (how to reuse old matka)
इंस्टाग्राम पर thebloomdesignerr नाम से बने पेज पर पुराने मटके को रीयूज करने का तरीका शेयर किया गया है, जिसे सोशल मीडिया पर भी खूब पसंद किया जा रहा है। अगर आप भी अपने पुराने मटके को रीयूज करके एस्थेटिक सा लैंप बनाना चाहते हैं, तो इसके लिए सबसे पहले पुराना मटका लें।
टूटे हुए मटके से बनाएं ट्रेंडी होम डेकोर (DIY mud pot lamp tutorial)
अगर आपका मटका ऊपर से टूट गया है, तो इसके मुंह को बराबर शेप में कट करके नीचे एक छेद कर लीजिए। आप कुछ टूटे हुए टाइल्स को लेकर इस पर ग्लू की मदद से चिपकाएं, जिससे एक टेक्सचर बनें। जब यह अच्छे से चिपक कर सूख जाए, तो आप फेविकोल, एक्रेलिक कलर और वॉल पुट्टी मिलाकर एक बेस तैयार करें और इसे मटके के ऊपर लगा दें। जब यह हल्का सूख जाए तो इसे कपड़े की मदद से साफ कर लें। आपका एक खूबसूरत सा फ्लावर पॉट बनाकर तैयार हो जाएगा।