
Dupatta Draping Hacks: सलवार सूट से लेकर, लहंगा, स्कर्ट तक दुपट्टा ड्रेपिंग की जाती है। यहां तक कई लोग अब साड़ी के साथ भी दुपट्टा स्टाइल करना पसंद करते हैं लेकिन अक्सर साइड दुपट्टा लुक को बोरिंग और रिपीट करता है। आप भी एक जैसा लुक रिक्रिएट कर बोर हो चुकी हैं तो क्यों ना कुछ अलग ट्राई किया जाए। साड़ी से लेकर लहंगा तक बस आप एक दुपट्टा स्टाइल कर सकती हैं वो भी अलग-अलग तरह से। ऐसा करने से अलग-अलग दुपट्टों का खर्चा बचने के साथ स्टाइलिश भी लगेंगी। यहां देखें दुपट्टा ड्रेप करने के आसान हैक्स।
दुपट्टा स्टाइल करने की सबसे सिंपल हैक कैप स्टाइल है। जहां आप इसे श्रग की तरह दोनों कंधों पर पिनकर खुला छोड़ दें। ऐसे दुपट्टा सिंपल आउटफिट को बैलेंस करते हैं।
बॉर्डर टू बॉर्डर दुपट्टा ड्रैपिंग अक्सर लहंगा के साथ कैरी किया जाए जाते हैं। इसके दोनों बॉर्डर मिलाकर कंधे पर पिनअप किया जाता है।
वन साइड ओपन दुपट्टा साड़ी-लहंगा और स्कर्ट के साथ अच्छा लगता है। जहां चुन्नी का एक सिरा कंधे पर तो दूसरी कमर पर होता है। आप भी इसे ट्राई करें।
जो महिलाएं हाथों में दुपट्टा कैरी करना पसंद करती हैं वह यू शेप छोड़कर, कंधे पर एक साथ दुपट्टा पिनअप करें, फिर दूसरे हाथ की कलाई पर इसे बांध दें। ये कंफर्ट-स्टाइलिश दोनों लगता है।
इसके अलावा लहंगा को साड़ी लुक देना चाहती हैं तो साड़ी स्टाइल में इसे कैरी करें। इसके लिए दुपट्टे को साइड वे में डालकर प्लीट्स बनाकर पिनअप करें।
ये दुपट्टा स्टाइल बहुत ईजी है। सबसे पहले कंधे पर दुपट्टा बैलेंस कर लें, फिर इसके दोनों छोरों को आपस में कनेक्ट कर पिनअप लगा दें। ये लहंगा सिक्योर करने के साथ क्लासी लुक देता है।
यदि ज्यादा झंझट नहीं चाहिए तो लुक बिल्कुल सिंपल रखते हुए एल्बो टू एल्बो दुपट्टा कैरी करें। इसमें किसी भी तरह की पिन की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप इसे लहंगा,साड़ी और सलवार सूट संग कैरी कर सकती हैं।