Paint Stain Cleaning Tips: दिवाली पेंट के दाग फर्श पर लगे रह गए? सिर्फ 60 सेकंड में हटाएं

Published : Oct 19, 2025, 12:57 PM IST
फर्श से पेंट के दाग हटाने की ट्रिक

सार

1-minute trick to remove paint from floor: फर्श पर लगे पेंट के जिद्दी दागों को घरेलू नुस्खों से हटाएं। टाइल्स से लेकर मार्बल और लकड़ी के लिए यूज करें ये ट्रिक्स। ये उपाय बिना फर्श खराब किए 1 मिनट में दाग साफ कर देते हैं।

दिवाली की पुताई अब हर घर में पूरी हो चुकी हैं लेकिन इसके बाद असली काम साफ-सफाई का आता है। क्योंकि पेंट करते वक्त या घर की मरम्मत के बाद अक्सर फर्श पर पेंट के छींटे या दाग रह जाते हैं। ये सूखने के बाद इतने जिद्दी हो जाते हैं कि रगड़ने पर भी नहीं निकलते। लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है आप बिना फर्श खराब किए सिर्फ 1 मिनट में इन्हें साफ कर सकती हैं वो भी बिना किसी महंगे केमिकल के। यहां जानिए फर्श के अलग-अलग टाइप के हिसाब से 5 सबसे असरदार ट्रिक्स।

टाइल वाले फर्श से पेंट हटाने का तरीका

सिर्फ 1 मिनट की सफाई ट्रिक के लिए आप एक कॉटन कपड़े पर नेल पॉलिश रिमूवर जो चुनें, जो कि Acetone बेस्ड होना चाहिए। अब पेंट वाले हिस्से पर 30 सेकंड रखकर हल्का दबाएं और अब स्क्रैपर या कार्ड की मदद से इसे निकालें। पेंट तुरंत घुलकर निकल जाएगा, टाइल्स को कोई नुकसान नहीं होगा।

और पढ़ें - दिवाली थाली डेकोरेशन के 5 गजब तरीके, सस्ते में पाएं महंगा लुक

मार्बल या ग्रेनाइट पर जमे पेंट की सफाई

इसके लिए आपको बेकिंग सोडा और गरम पानी से पेस्ट बनाना होगा। अब पेंट पर 40–50 सेकंड के लिए इसे लगाएं और सूखे कपड़े से पोंछ दें। इससे दाग का निशान भी नहीं रहेगा।

लकड़ी या लैमिनेट फ्लोरिंग क्लीनिंग ट्रिक

अगर घर में लकड़ी की सामान या फ्लोरिंग है और उस पर पेंट के दाग लग गए हैं तो थोड़ी वैसलीन या खाना वाला तेल लगाएं। अह 1 मिनट बाद कपड़े से रगड़ेंगी तो स्क्रैच के बिना दाग हट जाएंगे।

और पढ़ें -  डॉग बेड की शानदार डील! दिवाली सेल में सिर्फ ₹500 में खरीदें पेट्स गिफ्ट

अगर पेंट बहुत पुराना या मोटा है तो क्या करें?

अगर दाग बहुत ही जिद्दी हैं तो आपको 1 चम्मच सिरका और 1 चम्मच गरम पानी मिलाना होगा। अब कॉटन से 1 मिनट तक थपथपाएं और फिर प्लास्टिक स्क्रैपर या कार्ड से धीरे खुरचें। इससे पेंट पिघलकर हट जाएगा।

कॉर्नर या ग्राउट में फंसे पेंट की सफाई

अगर घर में कॉर्नर या ग्राउट में फंसे पेंट की सफाई करना है तो पुराना टूथब्रश लें। उस पर थोड़ा लिक्विड डिश सोप लगाएं और 1 मिनट रगड़ें। इससे बिना नुकसान के दाग गायब हो जाएगा।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

सर्दियों में हर बार जम जाता है नारियल तेल? ये 4 स्मार्ट ट्रिक्स सेकंडों में बना देंगी लिक्विड
दिखने में एक पर आसामान जमीन का है फर्क, जानें बांधनी और चुनरी प्रिंट में अंतर