ब्लाउज+सूट पर नहीं पड़ेंगे पसीने के दाग, बिना धोए ऐसे हटाएं

Published : Apr 10, 2025, 09:54 PM IST
How To Remove Sweat Stains without wash from Blouse and Salwar suit

सार

Expert Tips for Removing Sweat Stains: गर्मियों में पसीने के दागों से परेशान? अब नहीं! बेकिंग सोडा, नींबू, और सिरके जैसे आसान उपायों से कपड़ों को बिना धोए करें फ्रेश।

Tips To Removing Sweat Stains: गर्मियों में स्टाइलिश ब्लाउज या सलवार सूट पहनना जितना अच्छा लगता है, उतना ही परेशान करता है पसीने का दाग। खासकर अंडरआर्म एरिया, नेकलाइन और पीठ पर पसीने से कपड़ों पर येल्लो या डार्क पैच बन जाते हैं जो दिखने में बेहद खराब लगते हैं। लेकिन अच्छी बात ये है कि इन्हें हटाने के लिए बार-बार वॉशिंग मशीन या डिटर्जेंट की ज़रूरत नहीं। नीचे बताए गए कुछ बिना धोए दाग हटाने वाले आसान नुस्खे अपनाकर आप अपने फेवरेट आउटफिट्स को फिर से फ्रेश और ब्राइट बना सकती हैं:

1. बेकिंग सोडा और नींबू का मैजिक क्लीनिंग पैक

थोड़ा सा बेकिंग सोडा लें और उसमें नींबू का रस मिलाएं। इसे पेस्ट की तरह दाग वाली जगह पर लगाएं और 15 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर सूती कपड़े से पोंछ दें। यह पैक पसीने के पुराने येल्लो दाग भी हटाने में असरदार है।

2. वाइट विनेगर से करें स्पॉट ट्रीटमेंट

एक स्प्रे बॉटल में सफेद सिरका (white vinegar) और पानी बराबर मात्रा में मिलाएं। दाग पर हल्का स्प्रे करें और फिर सूती कपड़े से हल्के हाथों से रगड़ें। सिरका बैक्टीरिया को मारता है और पसीने की बदबू को भी खत्म करता है।

3. बॉडी स्प्रे या परफ्यूम नहीं, इस्तेमाल करें सैनिटाइजर

कभी-कभी दाग हल्के और ताजे होते हैं, ऐसे में थोड़ी-सी मात्रा में हैंड सैनिटाइज़र लेकर दाग पर लगाएं और मुलायम कपड़े से रब करें। एल्कोहल बेस्ड सैनिटाइज़र दाग को बिना कपड़ा धोए ही लूज कर देता है।

4. बर्फ का कमाल, तुरंत दिखे असर

अगर दाग नए हैं तो बर्फ का टुकड़ा लेकर उसे पसीने के पैच पर 3-5 मिनट तक रगड़ें। इससे दाग सेट नहीं होते और कपड़े को धोने की ज़रूरत भी नहीं पड़ती। साथ ही ब्लाउज या सूट की कलर क्वालिटी भी मेंटेन रहती है।

5. फैब्रिक रिफ्रेशिंग स्प्रे DIY फॉर्मूला

गर्मियों के लिए घर पर एक फैब्रिक रिफ्रेशिंग स्प्रे तैयार करें। इसमें गुलाब जल, नींबू रस, थोड़ा सा सिरका मिलाकर स्प्रे बॉटल में भरें। जब भी ब्लाउज या सूट पर पसीना लगे, एक हल्का स्प्रे करें और दाग जमने से पहले ही रोकें।

PREV

Recommended Stories

Blouse Design: ग्लिटर+ग्लैम, फेयरवेल पर पहनें उर्फी से ब्लाउज
Stylish Gloves for Women: हाथ रहेंगे गर्म-लुक बनेगा ग्लैम, पहनें ये 4 वूलेन ग्लव्स डिजाइन