
A Line Salwar suit Designs: बैसाखी यानी रंग, रिवाज और रॉयल ट्रेडिशन का त्योहार। ऐसे में हर लड़की चाहती है कि वो ट्रेडिशनल पंजाबी लुक में खूबसूरत और लंबी दिखे। अगर आप भी अपनी हाइट को फ्लॉन्ट करना चाहती हैं या थोड़ी लंबी दिखना चाहती हैं, तो A-Line Salwar Suit परफेक्ट ऑप्शन है। ये ना सिर्फ स्लिमिंग इफेक्ट देता है, बल्कि आपके लुक को एथनिक एलिगेंस भी देता है। चलिए जानते हैं बैसाखी पर पहनने लायक 5 बेस्ट A-Line Suit डिजाइन्स।
1. फ्लोर लेंथ A-Line कुर्ता विद चूड़ीदार
बैसाखी के लिए फ्लोर लेंथ A-Line कुर्ता बेहद रॉयल और ग्रेसफुल लगता है। इसे आप सॉफ्ट फैब्रिक जैसे कॉटन-सिल्क या लिनन में सिलवा सकती हैं। नीचे चूड़ीदार पहनें ताकि आपकी टांगें लंबी दिखें। ब्राइट कलर जैसे यलो, मैरून या फिर पेस्टल ग्रीन इस फेस्टिव वाइब के लिए परफेक्ट रहेंगे।
2. स्लीवलेस A-Line कुर्ता विद जूट सलवार
बैसाखी पर ट्रेडिशनल के साथ थोड़ा ग्लैम लुक चाहिए तो स्लीवलेस A-Line कुर्ता पहनें। इसे सिंपल जूट या बनारसी प्रिंटेड सलवार के साथ मैच करें। ऊपर से फुल लंबाई में दुपट्टा साइड से स्टाइल करें। इससे आपकी ऊंचाई और ज्यादा स्ट्रेट व विज़ुअली लंबी दिखेगी।
3. हाई स्लिट A-Line कुर्ता विद स्ट्रेट पैंट
अगर आप थोड़ा मॉडर्न टच चाहती हैं तो हाई स्लिट वाला A-Line कुर्ता एकदम स्टाइलिश रहेगा। इसे स्ट्रेट फिट पैंट या पंजाबी स्टाइल पलाज़ो के साथ पहनें। इस डिज़ाइन में नेकलाइन V रखें, जिससे गर्दन और अपर बॉडी लंबी दिखती है। बैसाखी के मेले में यह लुक आपको भीड़ से अलग बनाएगा।
4. बेल स्लीव्स A-Line सूट विद कंट्रास्ट दुपट्टा
A-Line सूट में अगर स्लीव्स को फ्लेयर यानी बेल स्लीव्स दे दें तो फेस्टिव वाइब डबल हो जाती है। इस डिज़ाइन को आप हैंडब्लॉक या दाबू प्रिंट में चुनें और कंट्रास्ट कलर के दुपट्टे से पेयर करें। स्लीव्स लंबाई को बैलेंस करते हैं और नेक को खुला रखें तो चेहरा भी शार्प दिखता है।
5. मोनोक्रोम A-Line सूट विद गोल्डन गोटा बॉर्डर
मोनोक्रोम यानी एक ही रंग में कुर्ता और सलवार का कॉम्बिनेशन हमेशा लंबा और सिंपल लुक देता है। अगर उसमें हल्का सा गोल्डन गोटा वर्क ऐड कर दें तो वो बैसाखी के लिए पूरी तरह फेस्टिव बन जाता है। इसे कोल्हापुरी या पंजाबी झूती के साथ पहनें। देखिएगा, हर कोई बोलेगा 'वाह पटाखा लग रही है!'