10 साल पुराना शादी का लहंगा 10 Trick से बनाएं नया, करवाचौथ पर लगेंगी क्वीन

Style old wedding lehenga Tricks: करवा चौथ पर अपने शादी के पुराने लहंगे को नए अंदाज में पहनने के लिए क्रिएटिव आइडियाज। मिक्स-एंड-मैच, स्टाइलिंग टिप्स और एक्सेसरीज के साथ अपने लुक को बदलें।

Shivangi Chauhan | Published : Oct 13, 2024 1:52 PM IST

फैशन डेस्क: करवा चौथ को लेकर सुहागिन महिलाएं अपने आउटफिट के लिए सुपर एक्साइटेड रहती हैं। ऐसे में कई महिलाएं नई साड़ी, लहंगा या सूट खरीदती है, लेकिन कुछ महिलाएं ऐसी होती है जो शादी के लहंगे में ही करवा चौथ व्रत रखना पसंद करती हैं। अगर आप भी करवा चौथ के मौके पर अपना पुराना शादी का लहंगा पहनना चाहती है तो हम आपके कुछ फैशन ट्विस्ट लेकर आए हैं जो आपके लुक को बदलकर रख देंगे। चाहे 10 साल पुराना शादी का लहंगा ही क्यों ना हो आप इसे करवाचौथ पर नए तरीके से पहनने के लिए कुछ क्रिएटिव आइडियाज आजमा सकती हैं। चाहती है कि आप ब्रांड न्यू लगे, तो हम आपको बताते हैं कुछ टिप्स जिससे आप अपने ब्राइडल लहंगे को एकदम ब्रांड न्यू बना सकती हैं। इन आसान ट्रिक्स से आप अपने पुराने शादी के लहंगे को करवाचौथ पर एक नए अंदाज में स्टाइल कर सकती हैं।

1. लहंगे को अलग-अलग पीस के साथ मिक्स-एंड-मैच करें

Latest Videos

चोली/ब्लाउज बदलें: शादी के समय का ब्लाउज अगर पुराना हो गया है, तो उसे बदल दें और मॉडर्न डिजाइन का ब्लाउज सिलवाएं। ऑफ-शोल्डर, पेप्लम स्टाइल, या कोर्सेट ब्लाउज ट्राई कर सकते हैं। ये आपको लहंगा लुक को पूरी तरह के बदलकर रख देंगे।

दुपट्टा बदलें: दुपट्टे में बदलाव करके लहंगे का लुक पूरी तरह से बदल सकते हैं। नेट या बनारसी दुपट्टा लें, या फिर कंट्रास्ट कलर का इस्तेमाल करें। इसे अलग-अलग स्टाइल में ड्रेप करें, जैसे साड़ी की तरह या ओपन स्टाइल में।

मिक्स एंड मैच: अगर आपके पास कोई दूसरा लहंगा या स्कर्ट है, तो पुराने लहंगे की चोली और दुपट्टे को उसके साथ मिलाएं। ये ना सिर्फ आपके लहंगा को नया लुक देगा, बल्कि फैशन को भी अप टू डेट रखेगा। 

शान से पहनें राजपुताना ब्लाउज डिजाइंस, ससुराल में बढ़ जाएगा मान

2. शरारा या घाघरा स्टाइल में पहनें

लहंगे के स्कर्ट को शरारा या घाघरा स्टाइल में स्टाइल कर सकती हैं। ब्लाउज की जगह लॉन्ग कुर्ती या अंगरखा टॉप ट्राई करें। यह लुक ट्रेडिशनल होने के साथ-साथ ट्रेंडी भी लगेगा।

3. बेल्ट के साथ स्टाइल करें

लहंगे के ऊपर एक स्टाइलिश बेल्ट पहनें। यह आपकी कमर को हाईलाइट करेगा और लहंगे को अधिक फॉर्मल और मॉडर्न लुक देगा। आप मिरर वर्क या जरी वर्क वाली बेल्ट चुन सकते हैं। ये आपके ट्रेडिशनल लहंगा को इंडो-वेस्टर्न लुक देगा। 

4. केप या जैकेट के साथ पेयर करें

लहंगे के ऊपर एक लॉन्ग केप या जैकेट पहनें। यह लेयरिंग आपको एक फ्यूजन लुक देगा और शादी के लहंगे को पूरी तरह से नया लुक मिलेगा। आप नेट या शीयर फैब्रिक का केप चुन सकते हैं।

5. ज्वेलरी से करें नया स्टाइल

शादी की लहंगे को नए ज्वेलरी सेट के साथ पेयर करें। कंट्रास्टिंग या मीनाकारी ज्वेलरी, पोल्की, कुंदन या सिल्वर ऑक्सीडाइज़्ड ज्वेलरी पहनकर लहंगे को नया लुक दे सकते हैं।

6. दुपट्टे को साड़ी स्टाइल में ड्रेप करें

लहंगे के साथ दुपट्टे को साड़ी की तरह ड्रेप करें। यह आपको एक नया और अनोखा लुक देगा, और आप पारंपरिक और मॉडर्न लुक के बीच संतुलन बना सकते हैं।

7. हैवी दुपट्टा और सिंपल लहंगा पेयर करें

अगर लहंगा भारी है, तो सिंपल दुपट्टा रखें, और अगर लहंगा सिंपल है, तो हेवी वर्क वाला दुपट्टा चुनें। यह बैलेंस लुक देगा और लहंगे को खास दिखाएगा।

8. कॉटन जैकेट या श्रग के साथ पेयर करें

ठंड के मौसम में आप लहंगे के साथ एक कॉटन जैकेट या श्रग पहन सकते हैं। यह लेयरिंग आपकी करवाचौथ की शाम को स्टाइलिश और कंफर्टेबल बनाएगी। 

9. फ्लेयर्ड पैंट्स के साथ पहनें

लहंगे की स्कर्ट को हटाकर उसकी जगह फ्लेयर्ड पैंट्स या प्लाजो पहन सकते हैं। इसे चोली और दुपट्टे के साथ पेयर करें। यह एक मॉडर्न और ट्रेंडी लुक देगा।

10. हेयरस्टाइल और मेकअप से बदलाव

पुराने लहंगे के साथ अपने हेयरस्टाइल और मेकअप में बदलाव करें। जैसे कि हाई बन, गजरा, या फिर सॉफ्ट वेव्स ट्राई करें। मेकअप में ग्लैमरस और मॉडर्न लुक चुनें।

सास को 16-शृंगार संग इस करवाचौथ पर दें Nita Ambani सा कोई एक लहंगा

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Baba Siddqui की मौत की खबर सुन बॉलीवुड शॉक्ड, कौन-कौन पहुंचा अस्पताल
Ratan Tata Death: टाटा परिवार कैसे बना देश का सबसे बड़ा व्यापारिक घराना
2013 का वो किस्सा जब Baba Siddique को जान गया था पूरा देश, वजह थे 2 खान । Salman Khan ।Shahrukh khan
Baba Siddique का शव देख रो पड़े Salman Khan, लीलावती अस्पताल के बाहर लोगों का तांता
मैसूर दरभंगा बागमती एक्सप्रेस में चीख-पुकार, बिखर गई बोगियां-एक दूसरे पर गिरे लोग