बड़े झुमकों से चमकते हार तक, Sobhita सी 5 ज्वेलरी नई दुल्हन का करेंगी श्रृंगार

sobhita dhulipala latest Jewellery Collection: साउथ की फेमस एक्ट्रेस शोभिता धूलिपाला के ट्रेंडी साड़ी और ज्वेलरी लुक से करवा चौथ और दीवाली के लिए इंस्पिरेशन लें। स्टेटमेंट इयररिंग्स, ऑक्सीडाइज्ड झुमके, और रूबी चोकर के लेटेस्ट डिजाइन।

लाइफस्टाइल डेस्क: साउथ की फेमस एक्ट्रेस शोभित एक से बढ़कर एक साड़ियां और ज्वेलरी पेयर करती हैं। उनके लुक को देखकर महारानी वाली फीलिंग आती है। इस बार आप भी करवा चौथ से लेकर दीवाली तक में शोभिता धूलिपाला के ट्रेंडी कलेक्शन से आइडिया ले सकती हैं। आपको शोभिता जैसी ज्वेलरी की डिजाइन आसानी से ऑनलाइन मिल जाएगी।

1.लॉन्ग स्टेटमेंट ईयरिंग्स 

Latest Videos

करवा चौथ में अगर आप हैवी साड़ी पहन रही हैं या फिर एंब्रॉयडरी सलवार सूट, शोभिता जैसे स्टेटमेंट इयररिंग्स बहुत काम आएंगे। आप इस तरह की स्टेटमेंट इयररिंग्स को 500 से हजार रुपए की कीमत में आसानी से खरीद सकते हैं। इयररिंग्स के साथ आपको ना तो हार पहनने की जरूरत है और ना ही हैवी ज्वेलरी। भले ही एक स्टेटमेंट इयररिंग्स देखने में बहुत हैवी दिखते हो लेकिन ये काफी लाइट वेट होते हैं। इसे कोई भी आसानी से पहन कर नई दुल्हन की तरह सज सकता है। 

2.  गोल्डन पर्ल बैंगल और माथापट्टी

करवा चौथ में नई दुल्हन जैसा सजना है तो शोभिता के तरीके मोतियों और सोने से बने कंगन जरूर पहनें। शोभित ने अपने लुक को पूरा करने के लिए पर्ल कंगजन के लेटेस्ट डिजाइन पहने हैं। साथ ही माथापट्टी के साथ मांगटीका भी वियर किया है। आप सभी मैचिंग ज्वेलरी को लहंगे संग पेयर कर सकती हैं। 

 

3. ऑक्सीडाइज्ड झुमके 

ऑफ व्हाइट कलर से लेकर लाइट कलर की साड़ी या फिर सूट के साथ आप ऑक्सीडाइज्ड झुमके भी पहन सकती हैं। मिरर वर्क साड़ी के साथ ऑक्सीडाइज्ड झुमके आपके साड़ी लुक में चार चांद लगा देंगे। आजकल मार्केट में सिल्वर या ऑक्सीडाइज्ड चोकर डिफरेंट कलर के नग के साथ भी मिल रहे हैं। 

4. रूबी चोकर नेकलेस 

शोभिता का पिंक लुक वाकई सोबर लुक दे रहा है। रूबी चोकर नेकलेस के लेटेस्ट डिजाइन हर फेस्टिवल की शान बन सकते हैं। आपको रेड, पिंक या फिर पर्पल शेड वाली ड्रेस के साथ रूबी चोकर पहनना चाहिए। आपको अगर छोटा नेकपीस पसंद है तो सिंगल लेयर वाला रूबी नेकलेस खरीदें। साथ में मैचिंग रिंग पेयर करें। 

5. गोल्डन ईयरिंग्स 

 

साउथ में टेम्पल ज्वेलरी का खूब चलन है। आप भी शोभिता की तरह गोल्डन की हैवी टेम्पल ज्वेलरी पहन राजकुमारी लगेंगी। साथ में हल्का हार या चोकर पहनें। अगर साड़ी में गोल्डन जरी वर्क है उससे मैचिंग ज्वेलरी पहनें। 

और पढ़ें:  चेहरे से फिसल कर हाथों में अटकेगी नजर, चुनें 7 ट्रेंडी Gold के कंगन

पापा की लाडली लगेगी हूर की परी! बेटियों के लिए 8 छोटे Gold Earrings

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh